scriptIndependence Day 2018 : देशभक्ति गीत पर थिरके बच्चे,निकाली तिरंगा यात्रा | tiranga rally in dabra | Patrika News

Independence Day 2018 : देशभक्ति गीत पर थिरके बच्चे,निकाली तिरंगा यात्रा

locationग्वालियरPublished: Aug 15, 2018 12:45:04 pm

Submitted by:

monu sahu

Independence Day 2018 : देशभक्ति गीत पर थिरके बच्चे,निकाली तिरंगा यात्रा

rally

Independence Day 2018 : देशभक्ति गीत पर थिरके बच्चे,निकाली तिरंगा यात्रा

ग्वालियर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तत्वावधान में स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पहले मंगलवार को तिरंगा यात्रा निकाली गई। यात्रा शुगर मिल चौराहे से प्रारंभ की गई जो ओवरब्रिज से होते हुए सराफा बाजार, मंगला रोड से सुभाषगंज होते हुए स्टेडियम ग्राउंड पहुंची जहां राष्ट्रगीत के साथ तिरंगा यात्रा का समापन किया गया।स्कूली बच्चों के साथ कोचिंग संचालकों ने मिलकर तिरंगा यात्रा शुरू की और सभी के हाथों में तिरंगे थे। इस दौरान डीजे पर देशभक्ति गीत के साथ बच्चे उत्साही होकर नाचते-गाते चल रहे थे।
इस मौके पर रोटरी क्लब, भारत विकास परिषद व अन्य सामाजिक संगठनों ने पुष्प वर्षा की। इस अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सौरभ दुबे, रविन्द्र झा, संदीप पांडे, सुजीत अग्रवाल, पवन कुचिया, डॉ. संजय गुप्ता, बसंत कुकरेजा, राधेश्याम गुप्ता, पंकज जैन, दीपक कुचिया, रितु शेजवार सहित स्कूली स्टाफ आदि शामिल थे।
धूमधाम से आजादी का जश्न
स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को आजादी का जश्न क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। नगर का मुख्य कार्यक्रम स्टेडियम ग्राउंड में आयोजित होगा। कार्यक्रम के लिए नगर के स्टेडियम ग्राउंड को दुरुस्त किया गया और आकर्षक पांडाल के साथ ग्राउंड को सजाया गया है। मंगलवार को स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की अंतिम रिहर्सल की और टीम ने होने वाले कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया गया। सुबह 9 बजे ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम शुरू होंगे, जिसमें सामूहिक देशभक्ति गीत के अलावा परेड, पीटी आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे।
शासकीय कार्यालयों, समाजसेवी संस्थाओं के अलावा अन्य संस्थाओं के प्रमुखों द्वारा भी अपने संस्थानों पर स्वतंत्रता दिवस के दिन झंडावंदन किया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर मंगलवार को सभी कार्यालय के भवनों को लाइटिंग कर रोशन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में विजयी हुए प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले और शहीदों को भी सम्मानित किया जाएगा। सुबह 9 बजे से 11.30 बजे तक कार्यक्रम होंगे। पिछोर, बिलौआ, आंतरी आदि क्षेत्रों में भी धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस का पर्व मनाया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो