scriptबंगाल की खाड़ी में बन रहा है सिस्टम, बारिश को लेकर मौसम वैज्ञानिक ने कही यह बड़ी बात | today weather report in gwalior | Patrika News

बंगाल की खाड़ी में बन रहा है सिस्टम, बारिश को लेकर मौसम वैज्ञानिक ने कही यह बड़ी बात

locationग्वालियरPublished: Aug 02, 2019 06:22:16 pm

Submitted by:

monu sahu

पिछले कई दिनों से शहर के आसमान पर बादल छा रहे हैं

weather

बंगाल की खाड़ी में बन रहा है सिस्टम, बारिश को लेकर मौसम वैज्ञानिक ने कही यह बड़ी बात

ग्वालियर। अगस्त महीने की शुरुआत हो गई है और आधा सावन बीत गया है,लेकिन गर्मी और उमस से राहत नहीं मिल पा रही है। इस बार सावन के 15 दिनों में केवल 37 एमएम बारिश दर्ज की गई है। लोग सावन की झड़ी का इंतजार करते रहे, लेकिन यह अब तक पूरा नहीं हुआ है। मौसम वैज्ञानिक अजय शुक्ला के अनुसार अब एक सिस्टम 4 अगस्त को बंगाल की खाड़ी में बन रहा है, इससे शहर में अच्छी बारिश की उम्मीद है।
पिछले कई दिनों से शहर के आसमान पर बादल छा रहे हैं, लेकिन उम्मीद तोडकऱ बिना बरसे लौट जा रहे हैं। शहर के ऊपर से टर्फ लाइन भी निकल रही है, फिर भी बारिश नहीं हो रही है। मौसम विभाग द्वारा जुलाई के महीने में कई बार सिस्टम बनने और अच्छी बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई, लेकिन पिछले 15 दिनों में मात्र 37 एमएम बारिश दर्ज की गई है।
दिन का पारा चढकऱ 34.1 पर पहुंचा
बारिश नहीं होने से तापमान भी बढऩे लगा है। गुरुवार को अधिकतम तापमान 34.1 और न्यूनतम 26.5 डिग्री दर्ज किया गया है। इसके कारण अब लोगों को उमस सताने लगी है। हालात यह हैं कि कूलर और पंखों से भी राहत नहीं मिल रही है।
रात में भी चैन नहीं
बारिश न होने के कारण दिन के साथ रात में भी गर्मी और उमस बढ़ रही है। रात का तापमान फिर 26.5 डिग्री पर पहुंच गया है।

आठ दिन में ऐसे बढ़ा तापमान
25 जुलाई 31.1
26 जुलाई 31.6
27 जुलाई 32.8
28 जुलाई 32.4
29 जुलाई 32.7
30 जुलाई 33.5
31 जुलाई 33.6
01 अगस्त 34.1
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो