रास्ते से हटाए ताड़ी बेचने वाले, जंगल से युवक हाथ देकर लोगों को बुलाता रहा
ग्वालियरPublished: Apr 18, 2023 12:28:24 am
शहर में महुंए से बनी पोटली की खेप सुबह पांच बजे धार आ जाती है


रास्ते से हटाए ताड़ी बेचने वाले, जंगल से युवक हाथ देकर लोगों को बुलाता रहा
धार. झाबुआ जाने वाला मार्ग देवीजी मंदिर के पहले। देवी सागर तालाब के सामने....। यहां पर खुलेआम ताड़ी प्रतिदिन बिकती है। टांडा में घटना के बाद इन्हें हटा दिया, लेकिन तालाब के सामने खाई के जंगल में खड़ा युवक राहगीरों को हाथ देकर ताड़ी पीने का आमंत्रण देता नजर आया। पत्रिका प्रतिनिधि जब हकीकत जानने के लिए तालाब के सामने बनी खाई में उतरा। यहां आसपास पेड लगे थे। बीच में युवक प्लास्टिक की कैन में ताड़ी लेकर बैठा नजर आया। केन के पास एक मग्गा और गिलास मौजूद था। एक गिलास की कीमत इसने 10 रुपए बताई।