नाटक में बताया- संक्रमित व्यक्ति से दूर रहें
माधव कॉलेज के एनएसएस वालंटियर्स ने दिया संदेश

ग्वालियर.
समाज को जागरूक करने के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना की महत्वपूर्ण भूमिका होती है, जिसके लिए विश्व में महामारी के रूप में घातक बन चुका कोरोना वायरस भारत में भी धीरे-धीरे पैर पसारता जा रहा है, जिसके लिए जागरुकता ही एक अहम कदम है। कोरोना वायरस की जंग में भारत वर्ष सफ लतापूर्वक जागरुकता कार्य करके बचा हुआ है। इससे बचाव का तरीका यही है कि जागरूक रहें व संक्रमित व्यक्ति से दूरी बनाकर रखें, जिसके लिए माधव महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संजय कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में फूुलबाग चौराहे पर नुक्कड़ नाटक हुआ।
डरे नहीं, अवेयर रहें
छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक में कोरोना से बचने के उपाय नाटक के माध्यम से प्रस्तुत किए। उन्होंने बताया कि कोरोना रूपी राक्षस हमला नहीं कर सकता और हमारा जीवन सुरक्षित है। यह संक्रमण ठंड के समय होता है, परंतु मौसम के परिवर्तन के कारण भारतवर्ष में गर्मी के कारण इस बीमारी से बचाव हो सकता है। हम जितनी भी बार खांसे या छीकें, टिश्यू पेपर का इस्तेमाल करें। इससे दूसरे व्यक्ति संक्रमित होने से बच सकेंगे। नाक, कान, आंख को हाथ लगाने से बचें। नाटक में स्वयंसेवक संजय यादव, नैना गर्ग, रवि धाकड़, वैष्णवी, प्रियंका किरार, करण बरुआ, अंकुर चौरसिया, यश किरार, अंकुश अरोरा, तरुण रोहिरा, अनिरुद्ध शर्मा शामिल हुए।
अब पाइए अपने शहर ( Gwalior News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज