scriptTomatoes are expensive in the market, so there is a great demand for p | बाजार में टमाटर महंगे, इसलिए घर पर उगाने पौधों की जबरदस्त डिमांड | Patrika News

बाजार में टमाटर महंगे, इसलिए घर पर उगाने पौधों की जबरदस्त डिमांड

locationग्वालियरPublished: Aug 08, 2023 10:49:20 pm

Submitted by:

Neeraj Chaturvedi

नर्सरी में चल रही बीस से पच्चीस दिन की वेटिंग

बाजार में टमाटर महंगे, इसलिए घर पर उगाने पौधों की जबरदस्त डिमांड
बाजार में टमाटर महंगे, इसलिए घर पर उगाने पौधों की जबरदस्त डिमांड
ग्वालियर. टमाटर महंगा होते ही अब पौधों की डिमांड भी बढ़ गई है। स्थिति यह है कि कृषि महाविद्यालय की नर्सरी में पौधों के लिए बीस से पच्चीस दिन की वेटिंग चल रही है। लोग किचन गार्डन के लिए बड़ी मात्रा में टमाटर के पौधे खरीदकर ले जा रहे है। पौधों की डिमांड से निबटने के लिए अब महाविद्यालय के वैज्ञानिक टमाटर की पौध को बढ़ाने जा रहे है। हालांकि पौध तैयार होने में लगभग बीस दिन से ज्यादा का समय लग जाएगा। कृषि महाविद्यालय के कृषि विज्ञान केन्द्र पर टमाटर, मिर्च, बैगन, फूल गोभी और पत्ता गोभी के पौध काफी समय से तैयार की जाती है। इन पौधों को शहर वासियों के लिए कम कीमत पर बेचा जाता है। पौधों को लेने के लिए काफी संख्या में यह लोग पहुंचते है। लेकिन जब से टमाटर के भाव आसपास पर पहुंचे है तब से टमाटर के पौधों की डिमांड तेजी से बढ़ी है। इसके चलते अब ज्यादा संख्या में टमाटर की पौध को तैयार किया जा रहा है।
डेढ रूपए की पौध से खाए भरपूर टमाटर
कृषि विज्ञान केन्द्र में आम आदमी के लिए डेढ रूपए में टमाटर, मिर्च, बेगन और गोभी के पौध तैयार कर बेचे जाते हे। हाइब्रिड पौधों की विशेष देखरेख के बाद लोगों को दिए जाते है। इसके लिए शहर के काफी संख्या में लोग लगभग हर दिन अपने घरों में किचन गार्डन के रूप में लगाकर टमाटर तैयार करते है।
एक ही दिन में 1200 पौधे बिके
काफी लंबे समय से हर दिन टमाटर के पौध लगभग 50 से 100 तक बिक रहे थे। लेकिन टमाटर शहर में जब से 200 रूपए पहुंचा है तो लोग घरों में दस पन्द्रह पौधों को लगाने में लग गए है। मंगलवार को एक ही दिन में एक युवक 1200 पौधे खरीदकर ले गया। इसके चलते अब कृषि विज्ञान केन्द्र में टमाटर के पौधे देखने को भी नहीं मिल रहे है। पौधों की फिर से प्रक्रिया शुरु कर दी गई है।
आठ से दस हजार पौधे होते है तैयार
कृषि विज्ञान केन्द्र में हर महीने टमाटर, मिर्च, बेगन, फूल गोभी, पत्ता गोभी के लगभग आठ से दस हजार तक पौधे तैयार कराए जाते है। यह सभी पौधों को शहर के काफी संख्या में लोग खरीदते है। वहीं विशेष डिमांड पर इन पौधों की संख्या को बढ़ा लिया जाता है।
इनका कहना है
टमाटर, मिर्च, बेगन और गोभी के पौध हमारे यहां तैयार किए जाते है। लेकिन पिछले कुछ दिनों से टमाटर महंगा होते ही पौधों की डिमांड एक साथ बढ़ी है। इसके चलते टमाटर के पौधों की वेटिंग हो गई है। इसको लेकर पौध तैयार कराई जा रही है।
डॉ.राजसिंह कुशवाह, प्रधान वैज्ञानिक एवं प्रमुख कृषि विज्ञान केन्द्र
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.