
टेम्पों में लगेंगे ट्रेकिंग डिवाइस, रूट बदलकर दौड़े तो परमिट हो सकता निरस्त
ग्वालियर। बीते दिनों परिवहन विभाग ने शहर में दौडऩे वाले ८०२ टेम्पो के लिए अलग-अलग रूटों के परमिट दिए गए है। यह टेम्पो चालक शहर के महाराज बाड़ा, कंपू, हजीरा, किलागेट, बारादरी, गोला के मंदिर पर दौड़ा रहे हैं। इन टेम्पो चालकों की मनमानी की वजह से कई रूट सूने पड़े है जहां से आने जाने के लिए सवारियों को परेशानी होती है। इन टेम्पो चालकों को निर्धारित रूट पर चलाए जाने को लेकर बीते दिनों सवारी वाहन में ट्रैकिंग डिवाइस लगाए जाना तय हुआ था। यह डिवाइस लगाए जाने के विरोध टेम्पो चालक यूनियन द्वारा किया जा रहा था। डिवाइस न लगाए जाने को लेकर मंत्री तोमर ने भी परिवहन विभाग को पत्र लिखा था। प्रशासनिक अफसरों के साथ होने वाली बैठक में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी डॉ. एमपीसिंह की ओर बताया गया है कि यह डिवाइस स्पीड कंट्रोल नहीं करेगी। यह बेहद साधारण रहेगी जोकि शहर की यातायात व्यवस्था को कंट्रोल करने में सहायक बनेगी। इस ट्रैकिंग डिवाइस के टैम्पों के रूट लोकेशन का डाटा तैयार किया जा सकेगा। यद्पि परिमट रूट न चलने वाले टेम्पो शहर के दूसरे रूटों पर चलते है तो उन पर अंकुश आसानी से लगाया जा सकेगा। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सिंह का कहना है कि मंत्री तोमर ने डिवाइस लगाए जाने पर सहमति दे दी है। टेम्पो चालकों को ट्रेकिंग डिवाइस लगाए जाने का समय दिया जाएगा। १५ नवंबर के बाद टेम्पों को ट्रेक किया जाने लगेगा।
Published on:
24 Oct 2019 11:00 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
