7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टेम्पों में लगेंगे ट्रेकिंग डिवाइस, रूट बदलकर दौड़े तो परमिट हो सकता निरस्त

शहर के अलग-अलग रूटों पर दौडऩे वाले टेम्पो के अब ऑल लाइन ट्रैक किया जाएगा। पिछले दिनों से टेम्पो में ट्रैकिंग डिवाइस को लेकर छाने वाला कुहासा अब साफ होता नजर आ रहा है। शुक्रवार को प्रशासनिक अफसरों के साथ होने वाली बैठक में ट्रैकिंग डिवाइस लगाए जाने पर प्रदेश के खाद्य एवं सुरक्षा मंत्री प्रदुम्नसिंह तोमर ने भी स्वीकृति दे दी। अब १५ नवंबर के बाद जो टेम्पों डिवाइस नहीं लगाएगा और निर्धारित रूट पर नहीं दौड़ेगा उसका परमिट निरस्त किया जा सकता है।

less than 1 minute read
Google source verification
Tracking device in tempo

टेम्पों में लगेंगे ट्रेकिंग डिवाइस, रूट बदलकर दौड़े तो परमिट हो सकता निरस्त

ग्वालियर। बीते दिनों परिवहन विभाग ने शहर में दौडऩे वाले ८०२ टेम्पो के लिए अलग-अलग रूटों के परमिट दिए गए है। यह टेम्पो चालक शहर के महाराज बाड़ा, कंपू, हजीरा, किलागेट, बारादरी, गोला के मंदिर पर दौड़ा रहे हैं। इन टेम्पो चालकों की मनमानी की वजह से कई रूट सूने पड़े है जहां से आने जाने के लिए सवारियों को परेशानी होती है। इन टेम्पो चालकों को निर्धारित रूट पर चलाए जाने को लेकर बीते दिनों सवारी वाहन में ट्रैकिंग डिवाइस लगाए जाना तय हुआ था। यह डिवाइस लगाए जाने के विरोध टेम्पो चालक यूनियन द्वारा किया जा रहा था। डिवाइस न लगाए जाने को लेकर मंत्री तोमर ने भी परिवहन विभाग को पत्र लिखा था। प्रशासनिक अफसरों के साथ होने वाली बैठक में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी डॉ. एमपीसिंह की ओर बताया गया है कि यह डिवाइस स्पीड कंट्रोल नहीं करेगी। यह बेहद साधारण रहेगी जोकि शहर की यातायात व्यवस्था को कंट्रोल करने में सहायक बनेगी। इस ट्रैकिंग डिवाइस के टैम्पों के रूट लोकेशन का डाटा तैयार किया जा सकेगा। यद्पि परिमट रूट न चलने वाले टेम्पो शहर के दूसरे रूटों पर चलते है तो उन पर अंकुश आसानी से लगाया जा सकेगा। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सिंह का कहना है कि मंत्री तोमर ने डिवाइस लगाए जाने पर सहमति दे दी है। टेम्पो चालकों को ट्रेकिंग डिवाइस लगाए जाने का समय दिया जाएगा। १५ नवंबर के बाद टेम्पों को ट्रेक किया जाने लगेगा।