ट्रैक्टर ट्रॉली से दर्शन के लिए जा रहे ग्रामीण, तभी हुई दर्दनाक दुर्घटना, See Video

Gaurav Sen | Publish: Sep, 05 2018 03:42:52 PM (IST) Gwalior, Madhya Pradesh, India
जेबराखेड़ा से किशनपुर में गोपालजी मंदिर पर दर्शन को जा रहे थे लोग
ग्वालियर/मुरैना । शहर से कुछ दूर किशनपुर-बिचौला मार्गपर एक ट्रैक्टर की ट्रॉली पलट जाने से उसमें सवार तकरीबन एक दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों में महिलाओं की संख्या अधिक है। जेबराखेड़ा के रहने वाले ये लोग मंगलवार की दोपहर किशनपुर स्थित गोपालजी मंदिर पर दर्शन के लिए जा रहे थे ।
यह भी पढ़ें : यह भी पढ़ें : नंदू के डेरा में पानी ने मचाई तबाई, कईं घर डूबे, देखे वीडियो
यह भी पढ़ें : बड़ी खबर : मुरैना से अगरा जा रही बस पलटी, तीन यात्री घायल
जानकारी के अनुसार जेबराखेड़ा के लगभग दो दर्जन महिला-पुरुष जन्माष्टमी के बाद किशनपुर में गोपालजी मंदिर पर आयोजित होने वाले मेले में शरीक होने जा रहे थे। सभी एक ट्रैक्टर की ट्रॉली में सवार थे ।
यह भी पढ़ें : बड़ी खबर : बदमाशों व ग्रामीणों के बीच फायरिंग, गांव में डर का माहौल
यह भी पढ़ें : बड़ी खबर : श्योपुर-कोटा मार्ग बंद, सरारी और जमूदा के उफान में डूबा ट्रैक, लौटाई ट्रेन, देखें वीडियो
ट्रैक्टर जब किशनपुर-बिचौला के बीच नहर की पुलिया के पास से गुजर रहा था तो अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया, जिससे ट्रॉली पलट गई। हादसे में पुष्पा पत्नी कमलेश शर्मा ५२ वर्ष, किशोरी पत्नी रामलखन शर्मा ५६ वर्ष, गौरी पुत्री धीरज शर्मा १० वर्ष, गुड्डी पत्नी दिनेश शर्मा ४२ वर्ष, प्रेमाबाई पत्नी महेश शर्मा ५४ वर्ष, गीता पत्नी सुरेश ५५ वर्ष, छोटे लाल पुत्र माधौ सिंह कुशवाह ५० वर्ष, कप्तान पुत्र विजय सिंह ३५ वर्ष सहित एक दर्जन लोग घायल हो गए।
यह भी पढ़ें : देखें वीडियो : रिश्ते हुए तार-तार, पिता में पड़े कीड़े तो परिवार ने किया ये हाल ?
यह भी पढ़ें : तीन दिन की लगातार बारिश से गांव बने तालाब, नाव से घूमते है यहां लोग, देखें वीडियो
दुघर्टना के बाद सभी घायलों को जिला अस्पताल लाया गया, जिनमें से तीन को उपचार के लिए ग्वालियर रैफर किया गया है।
अब पाइए अपने शहर ( Gwalior News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज