नरवर खाद लेने आए किसानों की ट्रैक्टर-ट्राली पलटी, तीन की मौत
ग्वालियरPublished: Nov 09, 2022 05:32:36 pm
किसान नरवर खाद लेने आए थे और घर जाते समय हादसा हो गया।


नरवर खाद लेने आए किसानों की ट्रैक्टर-ट्राली पलटी, तीन की मौत
नरवर. शिवपुरी जिले के नरवर थाना अंतर्गत ग्राम श्यामपुर के पास सोमवार की शाम एक ट्रैक्टर पलटने से उस पर सवार तीन किसानों की मौत हो गई। किसान नरवर खाद लेने आए थे और घर जाते समय हादसा हो गया। पुलिस ने तीनों शवों का पीएम कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
श्यामपुर निवासी दीपू उर्फ दीपक (28)पुत्र रमेश सोलंकी अपने गांव के रामदयाल कुशवाह(70) के साथ सोमवार की दोपहर ट्रैक्टर से खाद लेने के लिए नरवर आए थे। नरवर से खाद लेकर दोनों वापस घर जाने लगे तो रास्ते में जैतपुर निवासी घनश्याम (58) पुत्र जगन्नाथ बाथम मिल गया। वह भी इनके साथ ट्रैक्टर पर सवार हो गया। सोमवार शाम करीब 4 बजे अचानक से श्यामपुर गांव से 4 किमी पहले ट्रैक्टर अंसतुलित होकर पलट गया। घटना में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें नरवर अस्पताल लाया। यहां घनश्याम और रामदयाल को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। दीपक गंभीर रूप से घायल थे। उन्हें बेहतर इलाज के लिए परिजन ग्वालियर ले जा रहे थे। इसी बीच रास्ते में उसकी भी मौत हो गई। नरवर पुलिस ने मंगलवार को तीनों शवों का पोस्टमार्टम कराया। शव परिजनों को सौंपा है। मामले की जांच की जा रही है।