scriptहुंडी दलाल से पीडि़त कारोबारियों ने सख्त कार्यवाही की मांग की, चैंबर ने कहा पुलिस ने नहीं सुनवाई की तो करेंगे आंदोलन | Traders aggrieved by Hundi broker demanded strict action, the chamber | Patrika News

हुंडी दलाल से पीडि़त कारोबारियों ने सख्त कार्यवाही की मांग की, चैंबर ने कहा पुलिस ने नहीं सुनवाई की तो करेंगे आंदोलन

locationग्वालियरPublished: Jan 23, 2022 10:48:17 am

Submitted by:

Narendra Kuiya

– हुंडी दलाल आशु गुप्ता की धोखाधड़ी से पीडि़त कारोबारियों ने चैंबर पदाधिकारियों से की मुलाकात

हुंडी दलाल से पीडि़त कारोबारियों ने सख्त कार्यवाही की मांग की, चैंबर ने कहा पुलिस ने नहीं सुनवाई की तो करेंगे आंदोलन

हुंडी दलाल से पीडि़त कारोबारियों ने सख्त कार्यवाही की मांग की, चैंबर ने कहा पुलिस ने नहीं सुनवाई की तो करेंगे आंदोलन

ग्वालियर. हुंडी दलाल आशु गुप्ता की धोखाधड़ी से पीडि़त व्यापारियों ने शनिवार को मप्र चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के पदाधिकारियों से मुलाकात कर सख्त कार्यवाही करने की मांग की। पीडि़त व्यापारियों ने अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि पुलिस ने अभी तक आशु गुप्ता के रिश्तेदार अथवा परिवार सहित ऐसे लोगों को गिरफ्तार नहीं किया, जिन्हें उसने आर्थिक लाभ पहुंचाया है। ऐसे में व्यापारियों का करोड़ों रुपया फंसा हुआ है और पीडि़त व्यापारियों को नहीं मिल पा रहा है। हम लोग सभी जगह चक्कर काटकर परेशान हो चुके हैं, पुलिस भी इस पर ठीक से ध्यान नहीं दे रही है। इस पर चैंबर पदाधिकारियों ने पीडि़त व्यापारियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि शीघ्र ही संस्था के पदाधिकारी पुलिस अधीक्षक से पुन: मिलेंगे और उन्हें ज्ञापन सौंपकर मांग करेंगे कि आशु गुप्ता ने जिन लोगों को पैसा ट्रांसफर किया है तथा बेनामी संपत्ति अर्जित की है, उन सभी के विरूद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज कराते हुए नकदी व संपत्ति को राजसात किया जाए। इसके साथ ही जनप्रतिनिधियों को भी इस बारे में अवगत कराते हुए उनसे उचित कार्यवाही के सहयोग की मांग की जाएगी। यदि पुलिस की ओर से किसी तरह की कोई उचित कार्यवाही नहीं की गई तो फिर आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान चैंबर अध्यक्ष विजय गोयल, संयुक्त अध्यक्ष प्रशांत गंगवाल, उपाध्यक्ष पारस जैन, मानसेवी सचिव डॉ. प्रवीण अग्रवाल, कोषाध्यक्ष वसंत अग्रवाल सहित पीडि़त व्यापारी गोपालकृष्ण अग्रवाल, मनीष बांदिल, दिलीप पंजवानी, श्याम बंसल, दीपक बंसल, कन्हैया मित्तल, मनीष गोयल, नन्दलाल जैसवानी, नन्दकिशोर गोयल, माधव अग्रवाल, योगेश गोयल एवं गोकुल बंसल आदि उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो