110 किलो की नाल उठाकर हरिश्चंद्र पहले स्थान पर रहे
ग्वालियरPublished: Jan 08, 2023 11:52:42 pm
5100 रुपए का नकद पुरस्कार


traditional competitions
ग्वालियर. ग्वालियर ग्रामीण कुलैथ गांव में रविवार को पारंपरिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। नाल उठाओ में ग्वालियर के हरिशचन्द्र यादव ने 110 किलो की नाल उठाकर पहला स्थान हासिल किया। पुरस्कार के रूप में 5100 रुपए पदक दिए गए। जबकि घोड़ी दौड़ में प्रताप सिंह रंचोली पहले स्थान पर रहे। विजेता खिलाडिय़ों को जिला पंचायत सदस्य शिवराज सिंह यादव ने पुरस्कार प्रदान किए।
मुख्य अतिथि और आयोजक शिवराज सिंह यादव ने कहा, ग्रामीण क्षेत्रों के पारंपरिक खेल विलुप्त होने के कगार पर हैं आधुनिकता के दौर में जब चारों ओर टेक्नोलॉजी का बोलबाला हो तो बैलगाड़ी और घुड़दौड़, कुश्ती जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन मन को सुकून देता है। ग्वालियर के कुलैथ में इसी परंपरा को जीवित रखने और गौवंशको संरक्षित करने के उद्देश्य पारंपरिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है।