वर्ष का पहला दिन और रविवार की छुट्टी ने बढ़ाई संख्या, कूनो नदी के पास जंगल रिसोर्ट में सबसे ज्यादा रही पर्यटकों की संख्या
ग्वालियरPublished: Jan 01, 2023 10:53:30 pm
-सितम्बर के बाद से बढ़ा ट्रैफिक, लगातार पूछताछ कर रहे लोग
-वाइल्ड लाइफ द्वारा टिकटोली गेट बंद रखने से कूनो में अभी आम जन नहीं देख पा रहे चीते


वर्ष का पहला दिन और रविवार की छुट्टी ने बढ़ाई संख्या, कूनो नदी के पास जंगल रिसोर्ट में सबसे ज्यादा रही पर्यटकों की संख्या
श्योपुर। वर्ष का पहला दिन और रविवार की छुट्टी के संयोग ने शहर से करीब 70 किलोमीटर दूर जंगल में कूनो रिसोर्ट और नदी के आसपास ही लोगों ने अपना दिन बिताया। श्योपुर की अपेक्षा ग्वालियर और शिवपुरी क्षेत्र के लोग इस क्षेत्र के जंगल में ज्यादा पहुंचे। अधिकतर लोग इस आस में पोहरी से सेसईपुरा तक आए थे कि कूनो अभयारण्य में प्रवेश करके चीतों को देख सकेंगे लेकिन टिकटौली बंद होने से मायूस होकर लौट गए। वापसी में कूनो रिसोर्ट और इसके आसपास ही अपना समय बिताया। इसके अलावा पोहरी के पास स्थित कूनो के पीपल बावड़ी और अगरा गेट के आसपास भी लोगों की आवक रही। हालांकि, अधिकतर लोगों को आरक्षित क्षेत्र में प्रवेश की अनुमति नहीं मिल सकी।