ग्वालियर

रेड सिग्नल पर भी नहीं रुक रहे वाहन चालक, इसलिए ट्रैफिक पुलिस को अपनाना पड़ रहा यह तरीका

रेड सिग्नल होने पर दोनों साइड खड़ी पुलिस रस्सा खींच देती है, जिससे वाहन रुक जाते हैं। जब हरा सिग्नल होता है तो रस्सा छोड़ देती है, जिससे वाहन निकल जाते हैं।

ग्वालियरJun 15, 2019 / 07:07 pm

Rahul rai

रेड सिग्नल पर भी नहीं रुक रहे वाहन चालक, इसलिए ट्रैफिक पुलिस को अपनाना पड़ रहा यह तरीका

ग्वालियर। यातायात व्यवस्था नहीं बिगड़े, इसलिए चौराहे और तिराहे पर ट्रैफिक सिग्नल लगाए गए हैं, फिर भी कई वाहन चालक रेड सिग्नल तोडकऱ निकल जाते हैं। ऐसे लोगों के लिए ट्रैफिक पुलिस सडक़ पर रस्सा खींचकर खड़ी हो रही है। रेड सिग्नल होने पर दोनों साइड खड़ी पुलिस रस्सा खींच देती है, जिससे वाहन रुक जाते हैं। जब हरा सिग्नल होता है तो रस्सा छोड़ देती है, जिससे वाहन निकल जाते हैं।

यातायात नियमों का पालन न करने से रोजाना कई जगह जाम की नौबत बन जाती है। नदी गेट चौराहे पर वाहन चालक सिग्नल ही नहीं देखते, मनमर्जी से वाहन निकालकर ले जाते हैं। कई बार पुलिस की मौजूदगी में भी नियम तोड़ते हैं। इस कारण एक्सीडेंट भी हो जाते हैं और ट्रैफिक व्यवस्था भी बिगड़ जाती है।
 

ट्रैफिक डीएसपी नरेश अन्नोटिया की मौजूदगी में इस चौराहे पर दो ट्रैफिक पुलिसकर्मी रस्सा लेकर तैनात किए गए, जो जयेन्द्रगंज से आने वाले वाहनों को रोक रहे थे। इसी प्रकार गोला का मंदिर और पड़ाव चौराहे पर भी रस्सा खींचकर वाहन चालकों को रोका गया।
 

रस्सा खींचने पर भी नहीं माने
नदी गेट चौराहे पर कई वाहन चालक रस्सा खींचने के बाद भी गाड़ी निकालने का प्रयास करने लगे, लेकिन पुलिस ने रोककर उन्हें पीछे कराया। उन्हें नियमों का पालन करने की हिदायत दी।

कई वाहन चालक रेड सिग्नल में भी निकल जाते हैं। हमारा उद्देश्य है कि किसी भी तरह वाहन चालक यातायात नियमों का पालन करें, इसलिए कई चौराहों पर रस्सा खींचकर वाहन रोके गए।
नरेश अन्नोटिया, डीएसपी ट्रैफिक
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.