बानमोर से बिरला नगर सेक्शन के बीच ट्रेन दौड़ाने के लिए 21 अप्रैल को सीआरएस मोहम्मद लतीफ खान निरीक्षण करेंगे— रेलवे द्वारा जारी कार्यक्रम के मुताबिक सीआरएस 21 अप्रैल को सुबह छह बजे ग्वालियर आकर सुबह नौ बजे बानमोर स्टेशन के लिए रवाना होंगे। सुबह 11 बजे से बानमोर से ग्वालियर स्टेशन के बीच ट्राली निरीक्षण शुरू होगा। इस दौरान वे रायरू, बिरला नगर स्टेशनों का भी निरीक्षण करेंगे। शाम को तीसरी लाइन पर 130 से 140 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से ट्रेन दौड़ाकर परीक्षण किया जाएगा। सीआरएस के प्रस्तावित निरीक्षण को देखते हुए सभी वरिष्ठ अफसरों को तैयारी करने के निर्देश दिए गए हैं।
इससे पहले शनिवार को रेलवे और आरवीएनएल के अधिकारियों द्वारा बानमोर के लिए इंजन चलाया गया था। इंजन को ग्वालियर से बानमोर के बीच 100 की स्पीड से और बानमोर से वापस 140 प्रति घंटे की स्पीड से लाया गया। इंजन का सफल ट्रायल होने के बाद अब 21 अप्रेल को आ रहे सीआरएस की मंजूरी मिलने का रास्ता साफ हो गया है। हालांकि सीआरएस इस ट्रैक को देखकर ही अपनी मंजूरी देंगे। उसके बाद ट्रैक शुरू हो सकेगा। आरवीएनएल के चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर सुमित सरदाना के अनुसार ग्वालियर से बानमोर तक ट्रायल सफल रहा है। 19 किलोमीटर के ट्रेक का ट्रायल सफल रहने के बाद अब सीआरएस द्वारा ट्रायल के बाद इसे मंजूरी दिए जाने की पूरी उम्मीद है।