परिवहन आयुक्त संजय कुमार झा ने बताया, वाहन-4 पोर्टल के प्रदेश में एक साथ शुरू होने से अब वाहन मालिकों को एक बड़ी राहत प्रदान होगी। आज से प्रदेश के सभी परिवहन कार्यालयों में इसी प्रोर्टल के माध्यम से परिवहन के सभी कार्य संचालित किए जाएंगे। इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है और सभी ऑटोमोबाइल्स डीलर की आइडी बना दी गई है। आयुक्त झा ने बताया, मप्रएकीकृत वाहन पंजीयन व्यवस्था से जुड़ जाएगा जिसका लाभ वाहन मालिकों को मिलेगा, क्योंकि वाहन पोर्टल पर दर्ज की गई जानकारी अब दूसरे राज्यों के परिवहन अमले को भी जरूरत पड़ने पर दिखाई देगी।
पीयूसी और टीआर से मिलेगी राहत
अब किसी एक जिले से वाहन खरीदने पर उसे दूसरे जिले में पंजीयन कराने पर टीआर (अस्थायी पंजीकरण) लेकर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। डीलर पॉइंट पर ही उसका रजिस्ट्रेशन मिल जाएगा। वाहन-4 पोर्टल से जुड़ जाने पर अब पीयूसी की जानकारी भी ऑनलाइन दिखाई देगी, इससे दूसरे राज्यों में वाहन ले जाने पर वाहन मालिकों को होने वाली परेशानी खत्म हो जाएगी।
अपर परिवहन आयुक्त अरविंद कुमार सक्सेना ने बताया, अप्रेल-2019 के पहले के वाहन मालिक अब हाई सिक्यूरिटी नंबर प्लेट नहीं होने पर देश में कही भी रजिस्टर्ड डीलर से इस प्लेट को लगवा सकेंगे। इंदौर में पहले से सुविधा शुरू हो चुकी है इसलिए एक अगस्त से वहां जेडबी की सिरीज जारी होगी, जबकि बाकी 51 जिलों में जेडए सिरीज से नंबर जारी होंगे।