ग्वालियरPublished: Dec 04, 2022 08:55:15 pm
Shailendra Sharma
पुलिस चौकी के ठीक पीछे मर्डर..चार बदमाशों ने घर पहुंचकर ट्रेवल्स कारोबारी को मारी गोली...
ग्वालियर. ग्वालियर में गुंडे-बदमाशों और अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। वो दिन दहाड़े वारदात करने से भी बाज नहीं आ रहे हैं रविवार की शाम भी बेखौफ बदमाशों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया जिससे शहर में सनसनी फैल गई। बदमाश एक ट्रांसपोर्ट कारोबारी की हत्या कर फरार हो गए हैं और अब पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है। हैरानी की बात तो ये है कि जिस जगह पर बदमाशों ने कत्ल की इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया वो पुलिस चौकी के ठीक पीछे है और घटना के वक्त पुलिस चौकी में पुलिसकर्मी भी मौजूद थे और डायल 100 की गाड़ी भी खड़ी थी इसके बावजूद बदमाश वारदात को अंजाम देकर फरार होने में सफल हो गए।