scriptबिना डिग्री इलाज करना पड़ा भारी, जानिए क्या हुआ फर्जी डॉक्टर का हाल | treatment without degree, know what happened to fake doctor | Patrika News

बिना डिग्री इलाज करना पड़ा भारी, जानिए क्या हुआ फर्जी डॉक्टर का हाल

locationग्वालियरPublished: Nov 12, 2019 01:13:33 am

Submitted by:

Rahul rai

उनके पास न तो चिकित्सा संबंधी कोई डिग्री या दस्तावेज था, न दुकान का रजिस्ट्रेशन था।

बिना डिग्री इलाज करना पड़ा भारी, जानिए क्या हुआ फर्जी डॉक्टर का हाल

बिना डिग्री इलाज करना पड़ा भारी, जानिए क्या हुआ फर्जी डॉक्टर का हाल

ग्वालियर। शहर में फर्जी डॉक्टर मरीजों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं, इसकी शिकायतें लगातार स्वास्थ्य विभाग के पास पहुंच रही हैं। इस पर सोमवार को विभाग की टीम ने मुरार स्थित न्यू घोसीपुरा में चल रहे एक क्लीनिक पर छापा मारा, जिसमें डॉक्टर दलबीर सिंह पुत्र श्याम सिंह निवासी घोसीपुरा मरीजों का इलाज कर रहे थे। उनके पास न तो चिकित्सा संबंधी कोई डिग्री या दस्तावेज था, न दुकान का रजिस्ट्रेशन था। डॉक्टर ने टीम को बताया कि उनके पास कोई डिग्री नहीं है। इस पर उन्हें मुरार थाने भेजकर पुलिस के सुपुर्द कर दिया एवं क्लीनिक सील कर दिया।
इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम लक्ष्मीगंज स्थित जयगुरुदेव मेडिकल स्टोर्स पर पहुंची, यहां दुकान का लाइसेंस एक्सपायर होने के साथ ही कोई फार्मासिस्ट भी नहीं था। यहीं शिवहरे मेडिकल पर भी कोई फार्मासिस्ट नहीं मिला। टीम ने दोनों मेडिकल स्टोर्स को बंद कराया। टीम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.मृदुल सक्सेना, नोडल अधिकारी नर्सिंग होम डॉ.सचिन श्रीवास्तव, 108 के जिला नोडल अधिकारी आइपी निवारिया तथा शाखा प्रभारी संजीव शर्मा शामिल थे।
फर्जी डॉक्टर दौडकऱ भाग निकला

न्यू घोसीपुरा में स्वास्थ्य विभाग की टीम कार्रवाई कर रही थी, तभी टीम की नजर एक अन्य चिकित्सक डॉ.झा पर पड़ी, लेकिन वह अपना क्लीनिक बंद कर दौड़ लगाकर भाग गया। टीम के सदस्यों ने उसका काफी दूर तक पीछा किया, लेकिन वह गलियों में से निकलकर भाग गया।
टीम देख मरीज भागने लगे
स्वास्थ्य विभाग की टीम जब न्यू घोसीपुरा में डॉक्टर दलबीर सिंह के क्लीनिक पर पहुंची, उस समय डॉक्टर एक बच्चे को बुखार की दवा दे रहा था। लेकिन जैसे ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डॉक्टर को पकड़ा े मरीज एक-एक करके भाग निकले।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो