scriptगीत गाकर गायक किशोर को दी श्रद्धांजलि | Tribute to singer Kishore by singing the song | Patrika News

गीत गाकर गायक किशोर को दी श्रद्धांजलि

locationग्वालियरPublished: Oct 14, 2019 06:07:07 pm

Submitted by:

Avdhesh Shrivastava

गायक किशोर कुमार की 32वीं पुण्यतिथि के अवसर पर रविवार को शहर में कई कार्यक्रम हुए।

गीत गाकर गायक किशोर को दी श्रद्धांजलि

गीत गाकर गायक किशोर को दी श्रद्धांजलि

ग्वालियर. लायंस क्लब ग्वालियर एक्सीलेंसी की ओर से आयोजित संगीतमयी शाम में मनीष सक्सेना ने अपनी आवाज का जादू चलाया। उन्होंने अपनी टीम के साथ मुशाफि र हूं यारो ना घर है ना ठिकाना… सुनाकर हर एक का दिल जीता। इसके बाद पल-पल दिल के पास… सुनाकर खूब तालियां बटोरीं। गायक किशोर कुमार की 32वीं पुण्यतिथि के अवसर पर रविवार को शहर में कई कार्यक्रम हुए। विभिन्न संस्थाओं के पार्टिसिपेंट्स ने एक से बढकऱ एक नगमों को आवाज दी। जैसे-जैसे रात होती गई, सिंगर्स में और जोश बढ़ता गया। देर रात तक चले प्रोग्राम में केवल किशोर दा के ही गाने गूंजें। यह कार्यक्रम लायंस क्लब ग्वालियर एक्सीलेंसी, याराना म्यूजिकल ग्रुप, संगीत सितारे और श्यामा म्यूजिकल ग्रुप की ओर से कंडक्ट हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पास्ट आरसी जगदीश अग्रवाल एवं विशिष्ट अतिथि जोन चेयरपर्सन सीपीएस राजपूत एवं लायंस क्लब ग्वालियर के अध्यक्ष संदीप अग्रवाल उपस्थित रहे। समारोह की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष प्रमोद राठौर ने की।
ये शाम मस्तानी…
संगीत सितारे की ओर से ‘वो फिर नहीं आते’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें अतुल शर्मा ने जिंदगी के सफर में गुजर जाते हैं वो मुकाम… सुनाकर खूब तालियां बटोरीं। राघवेन्द्र अवस्थी ने जीवन से भरी तेरी आंखें… सुनाईं। इसी क्रम में गगन शर्मा ने मैं हूं डॉन… सुनाकर कार्यक्रम को भव्यता तक पहुंचाया। विक्की अरोरा ने ये लाल रंग मुझे कब छोड़ेगा…, स्वाति परमार ने पल-पल दिल के पास… ने सुनाकर माहौल को खुशनुमा बनाया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो