ग्वालियर

पितृ पक्ष में आ रही परेशानी…. गया जाने वाली ट्रेन में लंबी वेटिंग

14 सितंबर से शुरू हो रहे पितृपक्ष के लिए ग्वालियर से गया जाने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ गई है। ग्वालियर से एक मात्र ट्रेन चंबल एक्सप्रेस है…

ग्वालियरSep 11, 2019 / 07:14 pm

रिज़वान खान

पितृ पक्ष में आ रही परेशानी…. गया जाने वाली ट्रेन में लंबी वेटिंग

ग्वालियर. 14 सितंबर से शुरू हो रहे पितृपक्ष के लिए ग्वालियर से गया जाने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ गई है। ग्वालियर से एक मात्र ट्रेन चंबल एक्सप्रेस है। इन दिनों चंबल एक्सप्रेस में यात्रियों की बुकिंग अच्छी खासी बढ़ गई है। सुबह 7 बजे जाने वाली इस ट्रेन में वेटिंग लंबी होती जा रही है। 14 सितंबर से शुरू होने वाले पितृपक्ष 15 दिन चलते हैं। इन 15 दिनों में कुछ दिन तो लंबी बेटिंग आ रही है। वहीं कुछ दिन रिग्रेट मतलब वेटिंग का भी टिकट नहीं मिल रहा है। इसके चलते अब यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। परेशानी से बचने के लिए कुछ यात्रियों का कहना है कि जब टिकट नहीं मिल रहे हैं तो अब तो तत्काल का ही सहारा बचा हुआ है। बताया जाता है कि पितृ पक्ष में लोग अपने पूर्वजों के लिए पूजा-अर्चना करते हैं। इसके लिए इन दिनों देश के कई हिस्सों से लोग गया पहुंचते हैं।

Hindi News / Gwalior / पितृ पक्ष में आ रही परेशानी…. गया जाने वाली ट्रेन में लंबी वेटिंग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.