सीएसपी की गाडी में ट्रक ने टक्कर मारी, चालक घायल
सरकारी गाडी से बीमार रिश्तेदार को देखने जा रहा था ड्राइवर

ग्वालियर। अस्पताल में भर्ती बीमार रिश्तेदार को देखने के लिए मुरार सीएसपी की सरकारी गाडी से आए ड्राइवर और उनके रिश्तेदार को रास्ते में ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी। हादसे में ड्राइवर राघवेन्द्र तो बच गए उनका साथी जख्मी हो गया। एक्सीडेंंट में सरकारी गाडी भी सामने क्षतिग्रस्त हो गई।
ट्रक चालक गाडी छोडकर भाग गया। बहोडापुर थाना इंचार्ज इंदरसिंह राठौर ने बताया मुरार सीएसपी रामनरेश पचौरी की सरकारी जीप एमपी ०३ ए १६०६ को बहोड़ापुर तिराहे पर ट्रक एमपी ०४ जीबी ०७८३ ने सामने से टक्कर मार दी। गाडी में सीएसपी पचौरी का चालक आरक्षक राघवेन्द्र और उनका रिश्तेदार दीपेन्द्र यादव बैठे थे। ट्रक चालक सामने से दनदनाता हुआ आया। सीधी टक्कर गाडी में मारी।
इससे उसका अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। गाडी चलने लायक हालत में नहीं बची। सीएसपी की गाडी में ट्रक की टक्कर का पता चलने पर बहोड़ापुर पुलिस भी लपक कर मौके पर पहुंच गई। दीपेन्द्र को एक्सीडेंट में चोट आईं थी तो उन्हें इलाज के लिए भेजा। देर रात को आरक्षक राघवेन्द्र की शिकायत पर ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज किया।
अब पाइए अपने शहर ( Gwalior News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज