scriptछोटे से बिजनेस की 10 हजार रुपए मासिक से शुरुआत, तीन साल में टर्नओवर पहुंचा 5 लाख | Turnover reached 5 lakh in three years | Patrika News

छोटे से बिजनेस की 10 हजार रुपए मासिक से शुरुआत, तीन साल में टर्नओवर पहुंचा 5 लाख

locationग्वालियरPublished: Nov 22, 2021 08:57:40 am

Submitted by:

deepak deewan

Turnover reached 5 lakh in three years

sushant_sanghi.png

ग्वालियर. जब आपके अंदर कुछ बड़ा करने की चाह हो तो एक अच्छी नौकरी भी आपको रोक कर नहीं रख सकती। ऐसा ही कुछ हुआ ग्वालियर के सुशांत सांघी के साथ। सुशांत को मेरठ में जॉब के दौरान संतुष्टि नहीं मिली, क्योंकि वे जॉब क्रिएटर बनना चाहते थे। तब उन्होंने स्टार्टअप (क्रॉस्टबस्र्ट) शुरू किया और आज ग्वालियर, भोपाल, शहडोल में वे 30 से अधिक लोगों को रोजगार दे रहे हैं।

ग्वालियर के क्रॉस्टबस्र्ट के फाउंडर सुशांत बताते हैं— मैंने 2016 में एमिटी जयपुर से बीटेक किया। 2017 में अच्छे पैकेज पर मेरठ में मेरी जॉब लग गई। इसका हेड ऑफिस नई दिल्ली था। नौकरी को कुछ समय ही हुआ था। मेरा मन नहीं लगा। मुझे लगा कि जितना समय मैं यहां खर्च कर रहा हूं, उससे मैं खुद का एक ब्रांड बना सकता हूं.

cgst.jpg

स्टेशनरी के बाद जल्द ई-नोट बुक्स लॉन्च होगी
इससे कई लोगों को रोजगार मिल सकेगा। मैंने रिजाइन कर दिया और ऑफिस स्टेशनरी का स्टार्टअप शुरू किया। इसके बाद इलेक्ट्रॉनिक स्टेशनरी को भी जोड़ा। अब आगे ई-नोट बुक्स लेकर आ रहा हूं। मेरा बिजनेस इस समय ग्वालियर, भोपाल और शहडोल तक सीमित है। वर्तमान समय में मेरे 200 क्लाइंट हैं। आने वाले समय में मेरे हर शहर में 5000 क्लाइंट होंगे।

Must Read- फिल्मों का गजब दीवाना, देख डालीं 50 हजार मूवी

इसके लिए मेरी टीम काम कर रही है। कोरोना के कारण हमारी रफ्तार धीमी हो गई, वरना यह फिगर हम पा चुके होते। मैंने शुरुआत 10 हजार रुपए मंथली से की थी और धीरे—धीरे मेरी आय बढ़ती रही. कोरोना महामारी के बाद भी मुझे कारोबार में ग्रोथ मिली और आज कोरोना पीरियड में भी 5 लाख तक टर्नओवर पहुंच चुका है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x85qdpk
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो