scriptव्यापमं घोटाले में जिन दो दलालों को सीबीआई ने दी क्लीन चिट, अदालत को मिले उनके खिलाफ साक्ष्य, बनाया आरोपी | two brokers in the vyapam scam were given the cbi clean chit, evidence | Patrika News

व्यापमं घोटाले में जिन दो दलालों को सीबीआई ने दी क्लीन चिट, अदालत को मिले उनके खिलाफ साक्ष्य, बनाया आरोपी

locationग्वालियरPublished: Sep 23, 2018 07:26:26 pm

Submitted by:

Rahul rai

दोनों के खिलाफ अब विशेष न्यायालय में ट्रायल चलेगी। इन दोनों दलालों ने इंदौर के दिलीप कन्नोजे के स्थान पर सॉल्वर को बैठाया था

vyapam scam

व्यापमं घोटाले में जिन दो दलालों को सीबीआई ने दी क्लीन चिट, अदालत को मिले उनके खिलाफ साक्ष्य, बनाया आरोपी

ग्वालियर। व्यापमं महाघोटाले में सीबीआइ द्वारा जिन दो आरोपियों हृदेश राजपूत व मनीष के खिलाफ कोई सबूत न पाते हुए क्लीन चिट देकर प्रकरण से हटा दिया गया था, अदालत ने उनके खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य पाते हुए उन्हें आरोपी बनाया है। दोनों के खिलाफ अब विशेष न्यायालय में ट्रायल चलेगी। इन दोनों दलालों ने इंदौर के दिलीप कन्नोजे के स्थान पर सॉल्वर को बैठाया था। वहीं पीएमटी फर्जीवाड़े में आरोपी अरविंद अग्निहोत्री पर आरोप तय हो गए हैं एवं विकास माहौर के मामले में गवाही पूरी हो गई है।
बताया गया है कि इंदौर निवासी दिलीप कन्नोजे ने वर्ष 2009 में पीएमटी में फर्जीवाड़ा कर एमबीबीएस में दाखिला लिया था। उसके साथ सॉल्वर परीक्षा में बैठा था। इसका खुलासा होने पर पुलिस ने दिलीप कन्नोजे के साथ इस मामले में दो दलालों हमीरपुर के मनीष व टीकमगढ़ के हृदेश राजपूत को भी पकड़ा था, लेकिन पुलिस दिलीप के स्थान पर परीक्षा देने वाले तक नहीं पहुंच सकी।
सीबीआइ भी इस मामले में सॉल्वर को नहीं ढूंढ़ सकी। सीबीआइ ने दोनों दलालों हृदेश और मनीष को यह कहते हुए प्रकरण से हटा दिया था कि उनके खिलाफ कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं।
अरविंद पर आरोप तय
वर्ष 2009 में फर्जी तरीके से पीएमटी पास करने वाले अरविंद अग्निहोत्री पर अदालत ने आरोप तय कर दिए हैं। इस मामले में भी सीबीआइ सॉल्वर तक नहीं पहुंच सकी, न ही सीबीआइ को दलाल के खिलाफ कोई सबूत मिले हैं।
विकास के मामले में गवाही पूरी
पीएमटी में फर्जीवाड़ा कर डॉक्टर बने विकास माहौर के खिलाफ सीबीआइ ने गवाही पूरी करा दी है। अब विकास के कथन होना हैं। वर्ष 2010 में विकास माहौर ने फर्जी तरीके से पीएमटी पास कर एक योग्य छात्र का हक छीना था। इस मामले में भी पुलिस अन्य आरोपियों तक नहीं पहुंच सकी। सीबीआइ ने जब मामला हाथ में लिया तो वह भी विकास माहौर तक ही सीमित रही।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो