scriptजंगल से लकडिय़ां लेने गए दो भाई नदी में बहे | Two brothers flowed into the river | Patrika News

जंगल से लकडिय़ां लेने गए दो भाई नदी में बहे

locationग्वालियरPublished: Jul 27, 2021 11:34:45 pm

Submitted by:

Vikash Tripathi

7 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद भी कोई पता नहीं चला

जंगल से लकडिय़ां लेने गए दो भाई नदी में बहे

जंगल से लकडिय़ां लेने गए दो भाई नदी में बहे

भिण्ड. रसोई गैस महंगी होने के चलते चूल्हा जलाने के लिए जंगल से लकडिय़ां लेने गए दो सगे भाई खार (बीहड़ का नाला) में आए तेज बहाव में बहकर क्वारी नदी की धार में पड़कर डूब गए। हादसा 27 जुलाई की सुबह करीब 10:30 बजे का है। होमगार्ड टीम द्वारा शाम तक चलाए गए रेस्क्यू के बाद भी दोनों भाइयों में से किसी का भी पता नहीं चल पाया है। रेस्क्यू ऑपरेशन 28 जुलाई को भी चलाया जाएगा।
जानकारी के अनुसार 17 वर्षीय कपिल भदौरिया पुत्र शिवकुमार ङ्क्षसह भदौरिया निवासी सिंहुड़ा अपने बड़े भाई 19 वर्षीय सचिन भदौरिया के साथ बीहड़ में लकड़ी लेने के लिए घर से निकले थे। बताया गया है कि लकडिय़ां इक_ी कर लेने के बाद उन्होंने पिता को मोबाइल पर कॉल कर साइकिल ले आने के लिए कहा। इससे पहले कि शिवकुमार सिंह भदौरिया साइकिल लेकर अपने लाडलों के पास पहुंच पाते बरसात शुरू हो गई। दो घंटे हुई मूसलाधार बारिश के चलते खार (बीहड़ का नाला) में चार से पांच फीट पानी तेज बहाव के साथ बहने लगा। खार में खड़े पिता का इंतजार कर रहे दोनों ही भाई पानी के तेज बहाव का सामना नहीं कर पाए लिहाजा दोनों ही बहते हुए क्वारी नदी की धार में पड़ गए जहां दोनों ही डूब गए हैं। घटना की खबर के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया। गांव के लोग शिवकुमार के घर पर जमा हो गए।

ट्रेंडिंग वीडियो