ग्वालियर

मौत की खदान ने निगले दो चचेरे भाई

नदी में अगर अवैध खनन करने से बने गड्डे नहीं होते तो बच सकती थी दो बच्चों की जान

ग्वालियरOct 19, 2019 / 02:08 am

राजेश श्रीवास्तव

मौत की खदान ने निगले दो चचेरे भाई

ग्वालियर/गोहद. प्रदेश में शासन व प्रशासन की सख्ती के बादवजूद भी नदियों के अंदर अवैध खदानों से बने गड्डों में डूबकर कई लोगों की जान चली गई है। इसी तरह का एक मामला में कस्बे के बेसली बांध से निकली बेसली नदी में डूबकर दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई। हादसा शुक्रवार सुबह 10 बजे का है। स्थानीय गोताखोरों ने चार घंटे के रेस्क्यू के बाद के शवों को निकाला। बताया गया है कि नदी के बीच से मुरम निकाली गई थी और वहां गहरा गड्ढा हो गया जिसमें दोनों बच्चे फंस गए थे।
पुलिस के अनुसार 16 वर्षीय नरेंद्र सिंह पुत्र रमेश सिंह कुशवाह निवासी वार्ड क्रमांक 13 गढ़ मोहल्ला गोहद शुक्रवार सुबह 15 वर्षीय चचेरे भाई जितेंद्र सिंह पुत्र महेश उर्फ पप्पू कुशवाह के साथ बेसली नदी किनारे स्थित खेतों पर फसल में ट्यूबवेल से पानी देने के लिए गए थे। करीब 9.30 बजे नरेंद्र व जितेंद्र नहाने के लिए नदी में कूद गए। उनके साथ ग्राम मेहंदौली निवासी ममेरा भाई राधाकृष्ण कुशवाह पुत्र अमर सिंह कुशवाह भी था, लेकिन नदी में नहीं उतरा। कुछ देर में ही नरेंद्र व जितेंद्र डूबने लगे। उनको बचाने के लिए राधाकृष्ण ने नदी में छलांग लगा दी। लेकिन वह उनको नहीं बचा सका और बाहर निकलकर परिवार को हादसे की जानकारी परिजन को दी। ग्रामीणों ने नदी में कूदे और करीब चार घंटे बाद दोनों के शव मिले।

Home / Gwalior / मौत की खदान ने निगले दो चचेरे भाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.