पीडि़ता ने बताया वह भिंड की रहने वाली है। कामकाज की तलाश में परिवार यहां आ गया है। मुरार में रहती है। उसे काम की जरूरत थी। परिचित के जरिए पता चला था होटल रमाया के मालिक रामनिवास शर्मा को घर के कामकाज के लिए नौकर की जरूरत है। काम पंसद आया तो उसे होटल में भी काम मिल जाएगा।
साथी के घर पर बात के लिए बुलाया
साथी के घर पर बात के लिए बुलाया
पीडि़ता का कहना है बुधवार को रामनिवास से मिलने होटल पर पहुंची थी। लेकिन रामनिवास ने उससे बात नहीं की। उससे कहा घर चलकर बात करेंगे। यह भी समझा देंगे कि क्या काम करना है। उनकी बातों में आकर वह साथ आ गई। रामनिवास उसे बलवंत नगर में अमित मिश्रा के घर ले आया। उसे घर दिखाने के बहाने अंदर कमरे में लाकर बंद कर दिया। फिर रामनिवास और अमित ने उसके साथ गैंगरेप किया।
धमकाया नौकरी चाहिए तो चुप रहो
धमकाया नौकरी चाहिए तो चुप रहो
रामनिवास और अमित ने उसे धमकाया कि उसने किसी को घटना के बारे में बताया तो उनका कुछ नहीं बिगडेगा। उन पर हाथ डालने की हिम्मत किसी में नहीं है। मुंह खोला तो उसे न तो नौकरी मिलेगी और न ही वह यहां से जिंदा जाएगी। उसे धमकाकर दोनों ने भगा दिया।
होटल संचालक सहित दो पर केस
होटल संचालक सहित दो पर केस
बेरोजगार महिला को नौकरी देने का झांसा देकर होटल संचालक और उसके साथी ने बलात्कार किया है। पीडि़ता की शिकायत पर दोनों पर केस दर्ज किया है। आरोपियों को तलाशा जा रहा है।
मृगाखी डेका एएसपी साऊथ सर्किल
मृगाखी डेका एएसपी साऊथ सर्किल