आठ साल में भी नहीं बन पाई दो किलोमीटर की सडक़, कई बार की पेच रिपेयरिंग
ग्वालियरPublished: Sep 08, 2023 05:54:00 pm
करीब दो किलोमीटर की सडक़ आठ साल में भी नहीं बन पाई है। नई सडक़ पर बदहाल सडक़ के इस टुकड़े पर निगम का जनकार्य विभाग कई बार पेच रिपेयरिंग...


आठ साल में भी नहीं बन पाई दो किलोमीटर की सडक़, कई बार की पेच रिपेयरिंग
ग्वालियर. करीब दो किलोमीटर की सडक़ आठ साल में भी नहीं बन पाई है। नई सडक़ पर बदहाल सडक़ के इस टुकड़े पर निगम का जनकार्य विभाग कई बार पेच रिपेयरिंग करा चुका है, लेकिन निर्माण नहीं होने से सडक़ जर्जर बनी हुई है। जबकि इस सडक़ पर क्षेत्रीय सांसद विवेक नारायण शेजवलकर का निवास है और भाजपा-कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता व अधिकारी इस सडक़ से दिन में कई बार निकलते हैं, उसके बाद भी जिम्मेदारों का कोई ध्यान नहीं है। यही हाल शहर की कई अन्य सडक़ों का है। खास बात यह है कि नई सडक़ का यह जर्जर हिस्सा राममंदिर चौराहा, दानाओली, जीवाजीगंज, हुजरात, महाराज बाड़ा व जनकगंज रोड से जुड़ा हुआ है और आसपास वाहनों का दबाव कम करने के लिए काफी अहम है। यदि यह सडक़ सही हालत में होती तो त्योहारी सीजन में शहरवासियों को जाम से राहत मिलती। क्योंकि इस सडक़ के बन जाने से नई सडक़ पर जाम कम लगता और आसानी से ट्रैफिक डायवर्ट भी हो जाता। इससे एबी रोड गोल पहाडिय़ा, हनुमान चौराहा से होते हुए महाराज बाड़ा, काजल टॉकीज, हरिनिर्मल टॉकीज, लोहिया बाजार रोड का ट्रैफिक सुगम होता और यहां आने वाले ग्राहकों को भी राहत मिलती। निगम के जिम्मेदारों का कहना है कि सडक़ के टेंडर लगा दिए गए हैं और मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास योजना के तहत अगले महीने करीब दो करोड़ की लागत से सडक़ का कार्य शुरू किया जाएगा।