COVID 19 : ग्वालियर में कोरोना पॉजिटिव के दो नए केस मिले, एक दिल्ली और एक आजमगढ़ से
two more corona positive case found in gwalior : शहर में दो नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिन्हें मिलाकर अब एक्टिव कोरोना केस की संख्या 3 से बढ़कर 5 हो गई है।

ग्वालियर. कोरोना पॉजिटिव के दो नए केस सामने आए हैं। दिल्ली से लौटा ट्रक ड्राइवर महेंद्र कोरोना पॉजिटिव निकला है। इसके पहले तीन एक्टिव केस शहर मे मिले थे। जिसमें पिछोर का रहने वाला ट्रक ड्राइवर वसीर खान, दिल्ली से लौटा मुबारक खांन और पिता का इलाज कराने के बाद ग्वालियर लौटे शमशीर खां शामिल हैं। महेंद्र राजावत रेहट (मोहना) का रहने वाला है।
रेड जोन में शामिल ग्वालियर के लिए बुरी खबर सामने आई है। शहर में दो नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिन्हें मिलाकर अब एक्टिव कोरोना केस की संख्या 3 से बढ़कर 5 हो गई है। दो दिन पहले शहर में लौटे मुलायम सिंह पुत्र हल्के सिंह निवासी घोसीपुरा थाना जनकगंज की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। दूसरा कोरोना पॉजिटिव मरीज महेंद्र सिंह (32) पेशे से ट्रक डाइवर है। जिसका सेंपल हुआ था और आज उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। दोनों लोगों को जैन होस्टल में आईसोलेशन में रखा गया है। जिनका इलाज शुरू कर दिया है। वहीं दूसरी ओर शिवपुरी में 40 दिन बाद दूसरा कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया है। नया केस पॉजिटिव मरीज मोहम्मद शोएब खान निवासी सिपाही मोहल्ला पुरानी शिवपुरी के रूप में सामने आया है।
यह भी पढ़ें : डॉक्टर को मल्टी से निकालने अड़े पड़ोसी, पुलिस को देख तेवर ढीले
पहले से ये हैं कोरोना मरीज
वजीर खां, मुबारक खां और शमशीर ये तीन कोरोना पेशेंट पहल से हैं। वजीर खां ट्रक ड्राइवर है वो पानीपत से ग्वालियर आया था। पिछोर में रहने वाले वजीर खां के पूरे परिवार सहित 45 लोगों का सेंपल लिया गया था। सभी की रिर्पोट निगेटिव आई थी। वहीं मुबारक छुपते- छुपाते दिल्ली से ग्वालियर आया था। ग्वालियर आने के 4 दिन बाद उसकी तबीयत खराब हुई थी। उसके दोस्त पर उसे घर में छिपाने पर केस दर्ज भी हुआ है। शमशीर खां दिल्ली से अपने पिता का इलाज कराकर ग्वालियर आया था। सिल्वर स्टेट मल्टी के लोगों ने उसे एंट्री लेने से मना कर दिया था। बाद में वो कोरोना पॉजिटिव पाया गया ता।
यह भी पढ़ें : पड़ोसियों के व्यवहार से तंग आया परिवार, बाहर निकलना मुश्किल, डिप्रेशन में आए
चंबल की यह है स्थिति
- ग्वालियर 11
- मुरैना 18
- शिवपुरी 03
- श्योपुर 04
- भिण्ड 00
- दतिया 00
"हालांकि ग्वालियर में छह,शिवपुरी में दो,श्योपुर में चार और मुरैना में भी 14 लोगों की दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद इन्हे घर भेज दिया गया है। बाकि मरीजों का अभी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है"
अब पाइए अपने शहर ( Gwalior News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज