ग्वालियरPublished: Jan 08, 2023 08:00:31 pm
Faiz Mubarak
- आदर्श गौशाला लाल टिपारा मुरार पहुंची उमा भारती
- उनके सीएम काल में रखी गई थी गौशाला की नींव
- गौभोग लगाकर उमा भारती ने किया गौपूजन किया
- बोलीं- देश - प्रदेश में मधुशाला नहीं गौशाला जरूरी
मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती रविवार को अपने कार्यक्रम अनुसार ग्वालियर जिले के मुरार में स्थित लाल टिपारा आदर्श गौशाला पहुंची। आपको बता दें कि, इस गौशाला की नींव उमा भारती द्वारा ही उनके मुख्यमंत्री कार्यकाल के दौरान रखी गई थी। सबसे पहले यहां पहुंचकर उमा भारती ने गौभोग लगाकर गौ पूजन किया। यही नहीं, आज दिनभर वो गौशाला में ही रुकीं और यहां मौजूद गौवंशों की सेवा की। इस दौरान उमा भारती ने कहा कि, राज्य और देश को मधुशाला की नहीं बल्कि गौशाला की जरूरत है। जहां एक तरफ मधुशाला से घर बर्बाद होते हैं, वहीं गौशाला से सकारात्मक ऊर्जा का निर्माण होता है।