यूपीए से भी कमजोर घमंडिया इंडी गठबंधन: पीयूष गोयल
ग्वालियरPublished: Sep 15, 2023 12:10:02 am
केन्द्रीय उद्योग एवं कपड़ा मंत्री पीयूष गोयल ने ग्वालियर में कहा


Piyush Goyal
ग्वालियर. यूपीए की जगह बना घमंडिया इंडी गठबंधन यूपीए से भी कमजोर गठबंधन है। वह मध्यप्रदेश में आकर चुनाव प्रचार जरूर करे। प्रदेश में चुनाव का माहौल है इंडी गठबंधन का नेतृत्व कौन करेगा इसका पता नहीं है। यह बात केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने गुरुवार को ग्वालियर में कही।
केन्द्रीय मंत्री गोयल ने कहा, अटल बिहारी वाजपेई की पावन भूमि में मुझे आज आने का मौका मिला है। इसके लिए उन्होंने पार्टी के सभी नेताओं और मुख्यमंत्री शिवराज का धन्यवाद देता हूं। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश बहुत तेज गति से विकास कर रहा है चाहे वह गरीबों का कल्याण हो, चाहे औद्योगिक विकास की बात हो, एक अच्छा समन्वय मध्य प्रदेश में देखने को मिलता है। गरीबों को अलग-अलग योजनाओं से सुविधा पहुंचाना जो रोजमर्रा की समस्याएं, चाहे वह रोटी कपड़ा मकान हो, शिक्षा हो, स्वस्थ हो शिवराज सरकार कर रही है।
उन्होने कहा कि विपक्ष डरता है, न तो उसके पास चेहरा है न चरित्र है, विपक्ष चाहता नही है कि देश मे विकास हो, विपक्ष की जब सत्ता रही तो देश प्रदेश विकास में पिछड़ें रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में एक समिति वन नेशन वन इलेक्शन के लिए बनाई गई है उसके विचार सामने आने के बाद कोई फैसला किया जायेगा।