इस दौरान जय विलास पैलेस पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर भी मौजूद थे। उन्होंने भी अपने समर्थक नेताओं से सिंधिया की मुलाकात कराई। पार्टीकार्यकर्ताओं और नेताओं ले बातचीत के दौरान सिंधिया ने नगरीय निकाय चुनावों में टिकट वितरण को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि, अति जल्द उम्मीदवारों के टिकटों की घोषणा की जाएगी। इसके लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा सहित वह खुद चर्चा कर रहे हैं, मंथन कर रहे हैं। बता दें कि, करीब एक घंटे तक यहां सिंधिया ने पार्टी नेताओं के साथ बातचीत की।
यह भी पढ़ें- बेटी को खींचकर ले जा रहे तेंदुए से भिड़ गया पिता
बेहद खास है सिंधिया का दौरा
नगरी निकाय चुनाव की प्रक्रिया के बीच सिंधिया का ग्वालियर चंबल अंचल दौरा बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि, यहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत कर नगरीय निकाय चुनावों में जीत के फार्मूले पर भी खास चर्चा की है। सिंधिया का ये बी प्रयास है कि, उनके अधिक से अधिक समर्थकों को टिकट मिल सके।