scriptयूपी, एयर इंडिया, रेलवे, पंजाब ने की जीत से शुरूआत | Patrika News

यूपी, एयर इंडिया, रेलवे, पंजाब ने की जीत से शुरूआत

locationग्वालियरPublished: Jan 31, 2019 08:10:44 pm

Submitted by:

Vikash Tripathi

हॉकी इंडिया ९वीं सीनियर नेशनल मेंस चैंपियनशिप डिवीजन की शुरूआत गुरूवार को एलएनआईपीई और खेल परिसर स्थित एस्ट्रो टर्फ पर की गई। पहले दिन खेले गए मुकाबलों में यूपी, एयर इंडिया, रेलवे, पंजाब और पेट्रोलियम प्रमोशन बोर्ड ने जीत के साथ आगाज किया।

UP, Air india, railway, punjab start with win

यूपी, एयर इंडिया, रेलवे, पंजाब ने की जीत से शुरूआत


खेल परिसर पर यूपी और पंजाब सिंध बैंंक के बीच खेला गया मैच रोमांचक रहा। शुरूआत में दोनों ही टीमों ने संघर्ष किया। पंजाब सिंध बैंक के सर्कल में यूपी के आक्रामक खिलाड़ी को गलत तरीके से टेकल करने पर 36वें मिनट में मिले पेनल्टी कॉर्नर को सुनील यादव ने गोल में तब्दील कर दिया। बैंक ने गोल की बराबरी करने के लिए काफी प्रयास किए लेकिन नाकाफी साबित हुए। बैंक की ओर से खेल रहे इंटरनेशनल खिलाड़ी गगनप्रीत सिंह, प्रिंस, वरिंदर सिंह, संता सिंह, गुरमेल सिंह के प्रयास भी नाकाम रहे। यूपी ने 1-0 से मैच जीता। एलएनयूपीई पर पेट्रोलियम प्रमोशन बोर्ड और हॉकी भोपाल के बीच खेले गए मैच एकतरफा रहा। पेट्रोलियम की टीम जहां ओलंपियन हरमनप्रीत सिंह, कोंथाजीत सिंह, मंदीप सिंह जैसे स्टार खिलाडिय़ों से सजी थी जिसके आगे भोपाल की टीम पूरी तरह बेबस नजर आई। पेट्रोलियम प्रमोशन बोर्ड ने 10 गोल किए जवाब में भोपाल की टीम सिर्फ २ गोल ही कर सकी। इसके अलावा खेले गए अन्य मैचों में पंजाब ने मुंबई को 4-0 से, ए आई यू ने हॉकी चंडीगढ़ को 2-1 से, एयर इंडिया ने हॉकी कर्नाटक को 6-1 से एवं रेलवे ने हॉकी उड़ीसा को 5-3 से हराया। शुक्रवार को ८ मैच खेले जाएंगे जिसमें से ४ एलएनआईपीई और ४ खेल परिसर में होंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो