scriptUproar at the fennel shopping place, agreed on advice | सौंफ खरीददारी स्थल पर हंगामा, समझाइश पर माने | Patrika News

सौंफ खरीददारी स्थल पर हंगामा, समझाइश पर माने

locationग्वालियरPublished: Jan 08, 2023 01:21:00 am

Submitted by:

rishi jaiswal

सौंफ स्थल को ढेकली में मंडी लगाने पर अड़े रहे व्यापारी- व्यापारियों की मांग गांव से 2 किमी दूरी पर व्यवस्था एवं सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं

सौंफ खरीददारी स्थल पर हंगामा, समझाइश पर माने
सौंफ खरीददारी स्थल पर हंगामा, समझाइश पर माने
उमरबन. जनपद मुख्यालय की उमरबन कला के सौंंफ मंडी के समीप एक निजी स्थान पर खेत में पिछले 15 दिनों से सौंफ खरीदी व्यापारियों द्वारा की जा रही थी। इससे व्यापारियों के साथ-साथ किसानों को सौंफ बेचने में सुविधा मिल रही थी। इसी के तहत शनिवार को सौंफ मंडी के समीप निजी जमीन पर व्यापारियों द्वारा दुकान लगाई है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.