scriptUrea is distributed daily to 80 farmers from the society, defaulters d | सोसायटी से रोज ८० किसानों को यूरिया का वितरण, बकायादार को नहीं मिलता | Patrika News

सोसायटी से रोज ८० किसानों को यूरिया का वितरण, बकायादार को नहीं मिलता

locationग्वालियरPublished: Dec 25, 2022 01:14:46 am

Submitted by:

rishi jaiswal

यूरिया उपलब्ध कराने में प्रशासन के दावे खोखले

सोसायटी से रोज ८० किसानों को यूरिया का वितरण, बकायादार को नहीं मिलता
सोसायटी से रोज ८० किसानों को यूरिया का वितरण, बकायादार को नहीं मिलता
मनावर. शासन-प्रशासन के उर्वरक खाद की कमी नहीं होने संबंधी तमाम दावे खोखले साबित हो रहे हैं। क्षेत्र के ङ्क्षसचाई रकबे के अनुसार उर्वरकों की मांग निकली है। उसके अनुकूल आपूर्ति नहीं हो रही। मार्केङ्क्षटग सोसायटी मनावर के नकद खाद वितरण केंद्र पर 1 सप्ताह के बाद शुक्रवार की शाम को करीब 55 टन यूरिया सीधे रेक पॉइंट से सोसायटी की दुकान पर पहुंचा। जो शनिवार से विक्रय वितरण किया जा रहा है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.