सोसायटी से रोज ८० किसानों को यूरिया का वितरण, बकायादार को नहीं मिलता
ग्वालियरPublished: Dec 25, 2022 01:14:46 am
यूरिया उपलब्ध कराने में प्रशासन के दावे खोखले


सोसायटी से रोज ८० किसानों को यूरिया का वितरण, बकायादार को नहीं मिलता
मनावर. शासन-प्रशासन के उर्वरक खाद की कमी नहीं होने संबंधी तमाम दावे खोखले साबित हो रहे हैं। क्षेत्र के ङ्क्षसचाई रकबे के अनुसार उर्वरकों की मांग निकली है। उसके अनुकूल आपूर्ति नहीं हो रही। मार्केङ्क्षटग सोसायटी मनावर के नकद खाद वितरण केंद्र पर 1 सप्ताह के बाद शुक्रवार की शाम को करीब 55 टन यूरिया सीधे रेक पॉइंट से सोसायटी की दुकान पर पहुंचा। जो शनिवार से विक्रय वितरण किया जा रहा है।