scriptथानेदार बनकर महिला से फोन पर करता था अश्लील बातें | Used to do obscene things on the phone with a woman as a police statio | Patrika News

थानेदार बनकर महिला से फोन पर करता था अश्लील बातें

locationग्वालियरPublished: Feb 09, 2020 12:38:52 am

कलारी से शराब पीते हुए दबोच लिया

थानेदार बनकर महिला से फोन पर करता था अश्लील बातें

थानेदार बनकर महिला से फोन पर करता था अश्लील बातें

ग्वालियर. क्राइम ब्रांच का थानेदार बनकर महिला को फोन लगाकर एक बदमाश अश्लील बातचीत कर परेशान करता। कभी उसे महिला थाने बुलाता तो कभी गिरफ्तार करने की धमकी देता। परेशान महिला थाने पहुंची तो पता चला उस नाम का कोई थानेदार ही नहीं है। उसने विश्वविद्यालय थाने रिपोर्ट कर दी। उसके मोबाइल नंबर से ट्रेस किया तो उसका पता ठिकाना मिल गया। फिर उसे कलारी से शराब पीते हुए दबोच लिया।
क्राइम ब्रांच के थाना प्रभारी दामोदर गुप्ता ने बताया कि महिला कम्प्यूटर ऑपरेटर है। उसके मोबाइल पर अंजान नंबर से फोन आया। उसने मोबाइल रिसीव किया तो अश्लील बात करने लगा। उसने फोन काट दिया लेकिन वह बार-बार फोन करके तंग करता। अगले दिन सुबह फिर उसी नंबर से फोन आया। रिसीव किया तो फोन करने वाला बोला वह क्राइम ब्रांच से एसआइ नीरज राजावत बोल रहा है। महिला से कहा कि उसकी शिकायत आई है, महिला थाने आना पड़ेगा। महिला ने शिकायत के बारे में पूछा तो अश्लील बात करने लगा। महिला ने फटकारा तो गिरफ्तार करने की धमकी दी। इसके बाद उसने कई बार फोन किए। परेशान महिला थाने पहुंची वहां पता चला कि कोई फर्जी दरोगा है। उसने विश्वविद्यालय थाने में एफआइआर कराई।
पुलिस का मोनो लगा ट्रैकसूट पहनकर कलारी पर पी रहा था शराब
फर्जी दरोगा को ढूंढने के लिए पुलिस ने उसके मोबाइल नंबर की जांच की। मोबाइल नंबर नीरज के नाम से ही सेव था। उसके नंबर से उसका ठिकाना भी पता चला गया। पुलिस उसे ढूंढती हुई कलारी पर पहुंची तो वह शराब पीते हुए मिल गया। पुलिस उसकी वेशभूषा देखकर दंग रह गई। वह पुलिस का मोनो लगा ट्रैकसूट पहने था। कलारी पर भी खुद को पुलिस वाला बताता था। पूछताछ की तो वह नीरज राजावत पुत्र रमेश निवासी गुड़ा गुड़ी का नाका निकला।
पुलिसवाला बनकर कई लोगों को दे चुका है भपकी
नीरज द्वारा पुलिसवाला बनकर महिला को परेशान करने का यह पहला मामला नहीं है। पुलिस का कहना है कि पहले भी यह कई लोगों को पुलिसवाला बताकर भपकी दे चुका है। उसने किन-किन लोगों को भपकी दी है, पुलिस उनके भी नाम पते मालूम कर रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो