अनुश्री गोलवरकर और अर्जित ने खूबसूरत नग्मों को आवाज दी। इसके बाद परफॉर्मेंस देने आए अनुश्री एंड ग्रुप ने अपनी जोशीली डांस परफॉर्मेंस से सभी के कदम थिरका दिए। उन्होंने फ्यूजन सॉन्ग्स से सभी का दिल जीत लिया। इसके बाद सभी सिंगर्स ने ‘ट्रिब्यूट टू केके’ में केके के गानों को अपनी आवाज दी। उनकी यह परफॉर्मेंस सभी को भाव विभोर कर गई। इस अवसर पर आइटीएम यूनिवर्सिटी के प्रो चांसलर डॉ दौलत सिंह चौहान, वाइस चांसलर डॉ एसएस भाकर, आइटीएम हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ प्रशांत अग्रवाल, इंस्टीट्यूशंस की डायरेक्टर डॉ मीनाक्षी मजूमदार मौजूद थे।
तीन राउंड में स्टूडेंट्स ने दिखाया टैलेंट
फेयरवल पार्टी ‘रुखसत-2022’ में तीन राउंड में आयोजित हुए मि. एंड मिस फेयरवेल में कई स्टूडेंट्स ने भाग लिया। हर कोई अपने टैलेंट को पूरी शिद्दत के साथ स्टेज पर परफॉर्म भी कर रहा था। इसके अलावा क्वेश्चन-आंसर राउंड में भी सभी ने अपने टैलेंट का परिचय दिया।
फेयरवल पार्टी ‘रुखसत-2022’ में तीन राउंड में आयोजित हुए मि. एंड मिस फेयरवेल में कई स्टूडेंट्स ने भाग लिया। हर कोई अपने टैलेंट को पूरी शिद्दत के साथ स्टेज पर परफॉर्म भी कर रहा था। इसके अलावा क्वेश्चन-आंसर राउंड में भी सभी ने अपने टैलेंट का परिचय दिया।