ग्वालियर

मप्र की लगातार तीसरी जीत

मप्र ने मुंबई को 67 रन से हराया

ग्वालियरOct 09, 2019 / 12:37 pm

राहुल गंगवार

वीनू मांकड़ क्रिकेट ट्रॉफी

ग्वालियर . वीनू मांकड़ क्रिकेट ट्राफी में मप्र ने मुंबई को 67 रन से हराकर तीसरी जीत हासिल की। सिंधिया स्कूल फोर्ट मैदान पर मप्र ने टॉस जीत पहले बल्लेबाज का निर्णय लिया। कप्तान के इस निर्णय पर प्रारंभिक बल्लेबाज खरे नहीं उतर सके। शिवांग कुमार 4 और राजवनेश गुप्ता बिना खाता खोले ही पवैलियन लौट आए। शुरुआती झटकों के बाद मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने पारी को संभाला। विक्रांत 70, अक्षित 59 और सागर 54 की बेहतरीन अर्धशतकीय पारियों के सहारे मप्र ने सीमित 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 267 रन का स्कोर खड़ा किया। मुंबई की ओर से आर्यन ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए। जवाब में खेलने उतरी मुंबई टीम की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। सुवेद को बिना खाता खोले आउट कर दिया। दिव्यकेश 32, प्रगेश्य 29, वरुण 26 और धनित 35 ने जरूर कुछ रन बटोरकर जीत की उम्मीदों को पैदा किया। मुंबई की टीम 8 विकेट खोकर 200 रन ही बना सकी।

तमिलनाडु 4 विकेट से जीता
एमपीसीए क्रिकेट ग्राउंड शंकरपुर में खेले गए मैच में तमिलनाडु ने महाराष्ट्र को 4 विकेट से हरा दिया। महाराष्ट्र ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 264 रन बनाएा। अभिषेक ने 104 रन की शतकीय पारी खेली। इसके अलावा सिद्धेशवीर ने 46 और सहिल ने 44 रन की उल्लेखनीय पारी खेली। तमिलनाडु की ओर से गेंदबाजी करते हुए आरराज गिरी ने 3 और निर्मल कुमार 2 विकेट लिए। जवाब में खेलने उतरी तमिलनाडु ने लक्ष्य को 49.3 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस जीत में पीआर पॉल ने 106 रन की शानदार शतकीय पारी खेली। महाराष्ट्र की ओर से विक्की व सिद्धेशवीर 2-2 विकेेट लिए।

छत्तीसगढ़ 77 रन से हारा
हरियाणा ने छत्तीसगढ़ ने को एक आसान मुकाबले में 77 रन से हरा दिया। हरियाणा ने पहले खेलते हुए 301 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में छत्तीसगढ़ टीम 224 रन ही बनाकर सिमट गई। कैप्टन रूपसिंह स्टेडियम पर हरियाणा ने पहले खेलते हुए नेहल 77, ए पोद्दार 77 और जंयत 73 की शानदार अर्धशतकीय पारियों के सहारे सीमित 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 301 रन का स्कोर खड़ा किया। छत्तीसगढ़ की ओर से गेंदबाजी करते हुए वासुदेव ने 5 और विजय व सन्नी ने 1-1 विकेट लिए। छत्तीसगढ़ टीम के बल्लेबाज उम्मीद पर खरे नहीं उतर सके। अशोक ने 3-3 और भुवन ने 2 विकेट लिए।

Home / Gwalior / मप्र की लगातार तीसरी जीत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.