गश्त की वापसी के बाद मुरार थाने में हेड मोहर्रिर व संतरी के अलावा एक-दो जवान ही मुरार थाने में मौजूद थे। ये सभी कर्मी हेडमोहर्रिर कक्ष में मौजूद थे। इस दौरान सड़क पर आवाजाही भी कम थी। सुबह आठ बजे के लगभग लोगों की नजर थाना केंपस में खड़े जब्ती वाहनों से ऊंची-ऊंची लपटें उठती देखीं। थाने में मौजूद स्टाफ जबतक बाहर आया, तब तक करीब 5 वाहन पूरी तरह आग की चपेट में आ गए थे। आग की लपटें मंदिर को पार कर थाने की तरफ बढ़ने की आशंका थी। आग पर काबू पाने के लिए फायर बिग्रेड मुख्यालय से दो और गाड़ियों को बुलाया गया। तीन गाड़ी की मदद से करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
यह भी पढ़ें- अजब घटना : जमीन के बेहद करीब से गुजरी ऐसी चीज, कोई कह रहा उल्कापिंड तो किसी ने बताया UFO, वीडियो वायरल
पांच कंडम वाहन जले
मुरार थाना प्रभारी शैलेंद्र भार्गव के अनुसार, आग लगने से परिसर में खड़े जब्ती के पांच कंडम वाहन जले हैं। आशंका है थाने में पेड़ की सूखी पत्तियां झड़ रही हैं, जो धीरे-धीरे इन वाहनों के नीचे जमा हो गई। किसी ने जलती हुई बीड़ी या सिगरेट यहां फेंक दी। जिससे सूखी पत्तियों से इन गाड़ियों में आग लगी है। आगजनी की घटना के जब्ती के वाहनों को व्यवस्थित किया जा रहा है।