ग्वालियरPublished: Jan 10, 2023 06:10:12 pm
Ashtha Awasthi
ऑटोमोबाइल सेक्टर में बरस रहा धन, इस साल भी रिकॉर्ड बनने की उम्मीद
ग्वालियर। ग्वालियर व्यापार मेला के ऑटोमोबाइल सेक्टर में मिलने वाली 50 फीसदी रोड टैक्स की छूट का आमजन को बेसब्री से इंतजार था। यह बात वाहनों की बिक्री से ही पता चलती है। केवल दो ही दिनों में मेले के ऑटोमोबाइल सेक्टर में 654 चार पहिया और दो पहिया वाहनों की बिक्री हो चुकी है। इस तरह से दो दिनों में ही 60 करोड़ से अधिक के वाहनों की बिक्री हो चुकी है। रविवार और सोमवार को मेले के आरटीओ कार्यालय में 586 चार पहिया और 68 दो पहिया वाहनों का पंजीयन हो चुका था। हालांकि गाड़ियों के लिए आरटीओ का पोर्टल शनिवार से ही शुरू हो गया था लेकिन आरटीओ ने पंजीयन रविवार से ही शुरू किया। इसके चलते रविवार और सोमवार को गाड़ियों की बिक्री हुई। मेले में वाहनों की बिक्री की जबरदस्त ओपनिंग को देखते हुए माना जा रहा है कि इस बार भी बिक्री का रिकॉर्ड ध्वस्त न हो जाए। ऑटोमोबाइल सेक्टर में अभी महंगी गाड़ियों में 25 लाख से अधिक की स्कॉर्पियो की बिक्री हुई है।