फुटपाथी दुकानदारों को स्थान बनाए हॉकर्स जोन सूने, सडक़ों पर लग रही दुकानें
ग्वालियरPublished: May 12, 2023 11:38:20 pm
-हॉकर्स जोन की दीवार के बाहर खड़ा होना पसन्द करते हैं विक्रेता
-नगर पालिका अधिकारियों ने एक बार भी नहीं किया प्रयास


फुटपाथी दुकानदारों को स्थान बनाए हॉकर्स जोन सूने, सडक़ों पर लग रही दुकानें
श्योपुर। शहर में सबसे व्यस्त क्षेत्र गुलंबर और जय स्तंभ के आसपास के अस्थाई अतिक्रमण को खत्म करके हाथठेला व्यवसाइयों को व्यवस्थित करने के लिए हॉकर्स जोन बनाए गए थे। इसके अलावा सड़क पर लगने वाली सब्जी की दुकानों को व्यवस्थित करने के लिए भी हॉकर्स जोन बनाया गया। पापूजी का बाड़ा में बनाया गया हॉकर्स जोन अब कचरा फैंकने का स्थान बन गया और पुराने बस स्टैंड पर मार्किंग के साथ तय किया गया स्थान खाली है। सिर्फ सलापुरा नहर किनारे के हॉकर्स जोन में सब्जी की दुकानें लग रही हैं। यहां भी नगर पालिका पानी आदि के इंतजाम नहीं कर सकी है। हाथठेला विक्रेताओं का कहना है कि शहर में जहां भी हॉकर्स जोन बनाए हैं, उन जगहों पर लोगों की आवाजाही नहीं होती। संकरी गलियों से होकर लोगों को जाना पड़ता है, इसलिए खरीदार नहीं पहुंचते। जब खरीदार ही नहीं पहुंचेंगे तो दुकान लगाने से क्या फायदा। ये हॉकर्स जोन अगर सड़क किनारे की खुली जगहों पर बनाए जाते तो किसी भी दुकानदार को कोई आपत्ति नहीं होती।