ग्वालियर

पार्क दुर्दशा का शिकार, लग रहे गंदगी के ढेर

गोले का मंदिर क्षेत्र वार्ड 21 में बनी कृष्णा कॉलोनी को बसे बहुत वर्ष हो चुके हैं। कॉलोनी में बना पार्क दुर्दशा का शिकार बना हुआ है, जबकि शहर के कई पार्कों के जीर्णोद्धार करने के लिए गोद लिया गया है

ग्वालियरOct 27, 2020 / 01:29 am

रिज़वान खान

पार्क दुर्दशा का शिकार, लग रहे गंदगी के ढेर

ग्वालियर. गोले का मंदिर क्षेत्र वार्ड 21 में बनी कृष्णा कॉलोनी को बसे बहुत वर्ष हो चुके हैं। कॉलोनी में बना पार्क दुर्दशा का शिकार बना हुआ है, जबकि शहर के कई पार्कों के जीर्णोद्धार करने के लिए गोद लिया गया है। इसके बावजूद भी पार्क की ओर निगम का ध्यान नहीं है। पार्क में जगह-जगह कचरे के ढेर लगे हुए हैं, जिसके चलते लोग पार्क में आने से कतराते हैं, वहीं पार्क मेें कुछ असामाजिक तत्व भी इक_ा होते हैं। इस ओर किसी का ध्यान नहीं है। अगर पार्क की साफ-सफाई कर इसे विकसित किया जाए तो सुबह सैर करने निकलने वालों को इसका फायदा बढ़ेगा। वहीं आसपास रहने वाले बच्चों को सड़क पर खेलने पड़ता है, जिसके चलते वे हादसे का शिकार भी हो सकते हैं। अगर पार्क को विकसित किया जाए तो बच्चे यहां आकर खेल सकते हैं। वहीं बुजुर्ग लोग भी यहां आकर समय व्यतीत कर सकते हैं।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.