78 गांवों में 20 हजार महिलाओं से मिल चुके
विराग बोहरे ने बताया कि अभी तक हम 78 गांवों में 20 हजार महिलाओं को अवेयर कर चुके हैं। साथ ही 2 लाख से अधिक सेनेटरी पैड का नि:शुल्क वितरण कर चुके हैं। हमारी टीम में 15 लोग हैं। हालात यह है कि आज भी कुछ गांवों में लोग सेनेटरी पैड के बारे में नहीं जानते और न ही इसका यूज करते हैं। इस कारण से वे बीमार होते हैं।
विराग बोहरे ने बताया कि अभी तक हम 78 गांवों में 20 हजार महिलाओं को अवेयर कर चुके हैं। साथ ही 2 लाख से अधिक सेनेटरी पैड का नि:शुल्क वितरण कर चुके हैं। हमारी टीम में 15 लोग हैं। हालात यह है कि आज भी कुछ गांवों में लोग सेनेटरी पैड के बारे में नहीं जानते और न ही इसका यूज करते हैं। इस कारण से वे बीमार होते हैं।
देशभर में लग चुकीं 200 सेनेटरी पैड मशीन
अनुराग बोहरे ने बताया कि एक बार जयपुर हम एनजीओ की ओर से ट्रेनिंग में गए। वहां हमने सेनेटरी पैड मशीन देखी, जिसकी क्वालिटी हमे समझ नहीं आई। ग्वालियर आने पर विराग से मैंने बात की और लो कॉस्ट में मोडिफाई सेनेटरी पैड मशीन बनाने का प्लान किया और कुछ ही समय में कर दिखाया। आज हमारी देशभर में 200 से अधिक मशीन लग चुकी हैं। हम नेपाल सरकार के साथ भी काम कर रहे हैं। हमें स्मार्ट सिटी के इंक्युबेशन सेंटर में भी जगह मिली है।
अनुराग बोहरे ने बताया कि एक बार जयपुर हम एनजीओ की ओर से ट्रेनिंग में गए। वहां हमने सेनेटरी पैड मशीन देखी, जिसकी क्वालिटी हमे समझ नहीं आई। ग्वालियर आने पर विराग से मैंने बात की और लो कॉस्ट में मोडिफाई सेनेटरी पैड मशीन बनाने का प्लान किया और कुछ ही समय में कर दिखाया। आज हमारी देशभर में 200 से अधिक मशीन लग चुकी हैं। हम नेपाल सरकार के साथ भी काम कर रहे हैं। हमें स्मार्ट सिटी के इंक्युबेशन सेंटर में भी जगह मिली है।
जल्द लॉन्च करेंगे ऑटोमेटिक मशीन
विराग ने बताया कि हमे स्टार्टअप इंडिया के डीपीआइआइटी की ओर से मशीन के कॉन्सेप्ट के लिए प्रमाणित किया गया है। जल्द ही हम ऑटोमेटिक सेनेटरी पैड मशीन मार्केट में लॉन्च करने जा रहे हैं, जिसमें केवल एक व्यक्ति की जरूरत होगी। इससे कम समय में अधिक पैड तैयार हो सकेंगे।
विराग ने बताया कि हमे स्टार्टअप इंडिया के डीपीआइआइटी की ओर से मशीन के कॉन्सेप्ट के लिए प्रमाणित किया गया है। जल्द ही हम ऑटोमेटिक सेनेटरी पैड मशीन मार्केट में लॉन्च करने जा रहे हैं, जिसमें केवल एक व्यक्ति की जरूरत होगी। इससे कम समय में अधिक पैड तैयार हो सकेंगे।
मिल चुका एमपी इनोवेशन अवॉर्ड
हमे एमपी इनोवेशन अवॉर्ड, राजा भोज उद्योग रत्न अवॉर्ड मिल चुका है। इसके अलावा एलपीआई ग्रुप द्वारा सम्मानित किया जा चुका है।
हमे एमपी इनोवेशन अवॉर्ड, राजा भोज उद्योग रत्न अवॉर्ड मिल चुका है। इसके अलावा एलपीआई ग्रुप द्वारा सम्मानित किया जा चुका है।