घर में सो रहे ग्रामीण की गोली मारकर हत्या, कवेलू हटाकर वारदात की आशंका
ग्वालियरPublished: Nov 19, 2022 12:13:17 am
राणापुर थाना क्षेत्र के ग्राम बुधाशाला की घटना, पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही


घर में सो रहे ग्रामीण की गोली मारकर हत्या, कवेलू हटाकर वारदात की आशंका
झाबुआ. राणापुर थाना क्षेत्र के ग्राम बुधाशाला में घर में सो रहे ग्रामीण की गोली मारकर हत्या कर दी गई। परिजन का कहना है किसी ने छप्पर से कवेलू हटाकर गोली चलाई। हालांकि ये बात पुलिस के गले नहीं उतर रही है। लिहाजा पुलिस हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है। घटना की जानकारी लगते ही शुक्रवार सुबह एसपी अगम जैन, एएसपी पीएल कुर्वे और एसडीओपी बबिता बामनिया दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने मौका मुआयना कर शव को पोस्टमार्टम के लिए राणापुर स्वास्थ्य केंद्र भेजा।