ग्वालियर

MP के इस शहर में टक्कर मारने पर हुआ बावल,ग्रामीणों ने पथराव कर गाड़ी तोड़ी और कर दिया ये हाल

बरा गांव (बहोड़ापुर) में हंगामा खड़ा हो गया जब कचरा डालने गए नगर निगम के वाहन ने एक युवक को टक्कर मारकर घायल कर दिया।

ग्वालियरDec 29, 2017 / 10:20 am

monu sahu

Villagers attack

ग्वालियर। बरा गांव (बहोड़ापुर) में गुरुवार दोपहर उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया जब कचरा डालने गए नगर निगम के वाहन ने एक युवक को टक्कर मारकर घायल कर दिया। ग्रामीणों को पता चला तो भड़क गए, इकट़्ठे होकर पथराव कर जेसीबी सहित ९ गाडि़यों में तोडफोड कर दी। ग्रामीणों के गुस्से को देखकर ड्राइवर जान बचाकर भागे। कुछ ड्राइवर की मारपीट भी हो गई। हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस और नगर निगम अधिकारी मौके पर पहुंचे। लेकिन तब तक हमलावर भाग चुके थे। घटना गुरुवार दोपहर की है। पुलिस के मुताबिक नगर निगम की गाडि़या शहरभर का कचरा उठाकर बरा गांव की खदान के पास डालने जाते है।
 

गुरुवार को वाहन क्रमांक एमपी०७एल ३७१९ के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए टक्कर मारकर बरा निवासी बीेरेन्द्र यादव को घायल कर दिया। बीरेन्द्र ने घरवालों को फोन लगा दिया। कुछ देर बाद घरवाले करीब २५-३० लोगो ंको साथ लेकर मौके पर पहुंच गए। हालांकि जिस वाहन ने टक्कर मारी वह तो जा चुकी थी। जेसीबी सहित अन्य गाडिया वहां खड़ी थी।
 

ग्रामीणों ने पथराव कर गाडि़यों के कांच तोड़ डाले। ड्राइवरों की तरफ भागे तो कुछ ड्राइवर वाहन से उतरकर भाग गए। कुछ उनकी पकड़ में आए। जिनके साथ उन लोगों ने मारपीट कर दी। कुछ देर बाद टीआई बहोड़ापुर राघवेन्द्र तोमर पुलिस बल लेकर पहुंचे।
 

दोनों पक्षों पर एफआईआर
टक्कर मारने पर वीरेन्द्र की तरफ से वाहन चालक पर और गाडि़यों में तोडफोड़ करने पर जेसीबी चालक राहुल कुशवाह की शिकायत पर अज्ञात लोगों पर एफआईआर हुई।

 
आए दिन झगड़ा करते है ग्रामीण
ड्राइवरों का कहना है यह आज का मामला नहीं है। रोजाना जब गाडि़यां निकलती है तो ग्रामीण झगड़े पर उतारू हो जाते है। कई बार गाडि़यां रोककर धमकी भी देते है। नगर निगम अधिकारियो ंको बताया भी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
 

“मै जेसीबी से कचरे को एक तरफ हटा रहा था। तभी ग्रामीणों की भीड़ ने पथराव कर दिया। पत्थर से गाडि़यों के शीशे फोड़ दिए। मैने किसी तरह वहां से भागकर अपनी जान बचाई।”
राहुल कुशवाह, जेसीबी चालक
 

“नगर निगम की गाड़ी ने युवक को टक्कर मारकर घायल कर दिया था। इस पर ग्रामीणों ने पथराव कर गाडि़यों में तोडफ़ोड कर दी। हमलावरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।”
राघवेन्द्र सिंह तोमर, टीआई बहोड़ापुर थाना

Home / Gwalior / MP के इस शहर में टक्कर मारने पर हुआ बावल,ग्रामीणों ने पथराव कर गाड़ी तोड़ी और कर दिया ये हाल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.