ग्वालियर

विवेकानन्द ज्यंति पर किया छात्रो ने सूर्य नमस्कार

5 Photos
Published: January 12, 2019 05:15:31 pm
1/5

ग्वालियर उत्क्रष्ट माध्यमिक विद्यालय मुरार मे विवेकानन्द ज्यंति के सुभ अवसर पर छात्रो ने किया सूर्य नमस्कार इस अवसर पर कलकटर भरत यादव पुलिस अधिक्षक संजीव भसी व क्षेत्रिये ग्वालियर पूर्व से विद्यायक मुन्नालाल गोयल ने मुख्य अतिथि के रूप मे भूमिका निभाई सूर्य नमस्कार को बारह चक्रो मे किया गया इस अवसर पर पुलिस अधिक्षक ने स्कूल के बातावरण व छात्रो ने निभाई अहम भूमिका की तारीफ की उनके बाद कलकटर ने बच्चो के स्वास्थ्य को लेकर विचार व्यक्त किये और स्कूल प्रबंधन की भूरी भूरी तारीफ की उनके बाद विद्यायक ने कहा मे इस क्षेत्र मे पला बडा हुआ हू और स्कूल मे पडा भी हुआ हू इस वजह से मेरा स्कूल से दिल से नाता रहा है जो भुलाया नही जा सकता है जब भी भविष्य मे मेरी स्कूल प्रबंधन को आवष्यकता हो वो निसंकोच मुझे बुलाबा भेजे मे हाजिर हो जाउंगा विचार व्यक्त करने के बाद राष्ट्रगान गाया गया और ओम षान्ती का पाठ बच्चो से करवाकर कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ।

2/5

ग्वालियर उत्क्रष्ट माध्यमिक विद्यालय मुरार मे विवेकानन्द ज्यंति के सुभ अवसर पर छात्रो ने किया सूर्य नमस्कार इस अवसर पर कलकटर भरत यादव पुलिस अधिक्षक संजीव भसी व क्षेत्रिये ग्वालियर पूर्व से विद्यायक मुन्नालाल गोयल ने मुख्य अतिथि के रूप मे भूमिका निभाई सूर्य नमस्कार को बारह चक्रो मे किया गया इस अवसर पर पुलिस अधिक्षक ने स्कूल के बातावरण व छात्रो ने निभाई अहम भूमिका की तारीफ की उनके बाद कलकटर ने बच्चो के स्वास्थ्य को लेकर विचार व्यक्त किये और स्कूल प्रबंधन की भूरी भूरी तारीफ की उनके बाद विद्यायक ने कहा मे इस क्षेत्र मे पला बडा हुआ हू और स्कूल मे पडा भी हुआ हू इस वजह से मेरा स्कूल से दिल से नाता रहा है जो भुलाया नही जा सकता है जब भी भविष्य मे मेरी स्कूल प्रबंधन को आवष्यकता हो वो निसंकोच मुझे बुलाबा भेजे मे हाजिर हो जाउंगा विचार व्यक्त करने के बाद राष्ट्रगान गाया गया और ओम षान्ती का पाठ बच्चो से करवाकर कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ।

3/5

ग्वालियर उत्क्रष्ट माध्यमिक विद्यालय मुरार मे विवेकानन्द ज्यंति के सुभ अवसर पर छात्रो ने किया सूर्य नमस्कार इस अवसर पर कलकटर भरत यादव पुलिस अधिक्षक संजीव भसी व क्षेत्रिये ग्वालियर पूर्व से विद्यायक मुन्नालाल गोयल ने मुख्य अतिथि के रूप मे भूमिका निभाई सूर्य नमस्कार को बारह चक्रो मे किया गया इस अवसर पर पुलिस अधिक्षक ने स्कूल के बातावरण व छात्रो ने निभाई अहम भूमिका की तारीफ की उनके बाद कलकटर ने बच्चो के स्वास्थ्य को लेकर विचार व्यक्त किये और स्कूल प्रबंधन की भूरी भूरी तारीफ की उनके बाद विद्यायक ने कहा मे इस क्षेत्र मे पला बडा हुआ हू और स्कूल मे पडा भी हुआ हू इस वजह से मेरा स्कूल से दिल से नाता रहा है जो भुलाया नही जा सकता है जब भी भविष्य मे मेरी स्कूल प्रबंधन को आवष्यकता हो वो निसंकोच मुझे बुलाबा भेजे मे हाजिर हो जाउंगा विचार व्यक्त करने के बाद राष्ट्रगान गाया गया और ओम षान्ती का पाठ बच्चो से करवाकर कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ।

4/5

ग्वालियर उत्क्रष्ट माध्यमिक विद्यालय मुरार मे विवेकानन्द ज्यंति के सुभ अवसर पर छात्रो ने किया सूर्य नमस्कार इस अवसर पर कलकटर भरत यादव पुलिस अधिक्षक संजीव भसी व क्षेत्रिये ग्वालियर पूर्व से विद्यायक मुन्नालाल गोयल ने मुख्य अतिथि के रूप मे भूमिका निभाई सूर्य नमस्कार को बारह चक्रो मे किया गया इस अवसर पर पुलिस अधिक्षक ने स्कूल के बातावरण व छात्रो ने निभाई अहम भूमिका की तारीफ की उनके बाद कलकटर ने बच्चो के स्वास्थ्य को लेकर विचार व्यक्त किये और स्कूल प्रबंधन की भूरी भूरी तारीफ की उनके बाद विद्यायक ने कहा मे इस क्षेत्र मे पला बडा हुआ हू और स्कूल मे पडा भी हुआ हू इस वजह से मेरा स्कूल से दिल से नाता रहा है जो भुलाया नही जा सकता है जब भी भविष्य मे मेरी स्कूल प्रबंधन को आवष्यकता हो वो निसंकोच मुझे बुलाबा भेजे मे हाजिर हो जाउंगा विचार व्यक्त करने के बाद राष्ट्रगान गाया गया और ओम षान्ती का पाठ बच्चो से करवाकर कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ।

5/5

ग्वालियर उत्क्रष्ट माध्यमिक विद्यालय मुरार मे विवेकानन्द ज्यंति के सुभ अवसर पर छात्रो ने किया सूर्य नमस्कार इस अवसर पर कलकटर भरत यादव पुलिस अधिक्षक संजीव भसी व क्षेत्रिये ग्वालियर पूर्व से विद्यायक मुन्नालाल गोयल ने मुख्य अतिथि के रूप मे भूमिका निभाई सूर्य नमस्कार को बारह चक्रो मे किया गया इस अवसर पर पुलिस अधिक्षक ने स्कूल के बातावरण व छात्रो ने निभाई अहम भूमिका की तारीफ की उनके बाद कलकटर ने बच्चो के स्वास्थ्य को लेकर विचार व्यक्त किये और स्कूल प्रबंधन की भूरी भूरी तारीफ की उनके बाद विद्यायक ने कहा मे इस क्षेत्र मे पला बडा हुआ हू और स्कूल मे पडा भी हुआ हू इस वजह से मेरा स्कूल से दिल से नाता रहा है जो भुलाया नही जा सकता है जब भी भविष्य मे मेरी स्कूल प्रबंधन को आवष्यकता हो वो निसंकोच मुझे बुलाबा भेजे मे हाजिर हो जाउंगा विचार व्यक्त करने के बाद राष्ट्रगान गाया गया और ओम षान्ती का पाठ बच्चो से करवाकर कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.