scriptअगर आपको अपनी लैंड यूज जानना है तो आवेदन करते ही एक क्लिक पर होगा उपलब्ध | want to know your land use, then it will be available on one click | Patrika News

अगर आपको अपनी लैंड यूज जानना है तो आवेदन करते ही एक क्लिक पर होगा उपलब्ध

locationग्वालियरPublished: Oct 23, 2019 11:45:13 pm

Submitted by:

Dharmendra Trivedi

-टीएंडसीपी ने सेवा विस्तार करने के लिए किया ऑनलाइन एप्लीकेशन तैयार

want to know your land use, then it will be available on one click

If you want to know your land use, then it will be available on one click as soon as you apply.

ग्वालियर। महानगर सहित नगर एवं ग्राम निवेश क्षेत्र के भू उपयोग का प्रमाणपत्र लेने के लिए अब कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। आम जन की सुविधा के लिए विभाग ने ऑनलाइन एप्लीकेशन तैयार कराया है। इस एप्लीकेशन पर आवेदन के साथ ही एमपी ऑनलाइन के जरिए ऑनलाइन शुल्क जमा करके तत्काल प्रमाणपत्र हासिल किया जा सकेगा। दरअसल, पूर्व में 1 जनवरी 2014 से इसी तरह की ऑनलाइन सुविधा अल्पास के माध्यम से शुरू हुई थी। इसमें भू उपयोग की जानकारी प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन फार्म भरकर साइबर ट्रैजरी के चालान की पावती, खसरा और 200 मीटर का खसरा मानचित्र अपलोड करने के बाद 7 दिन में डिजिटल भू उपयोग प्रमाणपत्र मिलता था लेकिन अब इसमें सुधार करके आवेदन करने के तुरंत बाद उपलब्ध कराने की सुविधा दी गई है, इससे अब लोगों के समय की बचत हो सकेगी।
इन शहरों के नाम हैं शामिल
-ऑनलाइन जानकारी हासिल करने के लिए विभाग ने शुरुआत में ग्वालियर के साथ-साथ भोपाल, इंदौर और जबलपुर को भी शामिल किया है।
-15 अक्टूबर से शुरू हुई इस सुविधा के लिए टीएंडसीपी के ऑनलाइन पोर्टल पर लिंक रहेगी। इसके साथ ही
डीटीसीपी.एमपी.जीओवी.इन/पब्लिक व्यूअर पर ऑनलाइन भी आवेदन किए जा सकते हैं।
यह होगा फायदा
-वर्तमान में ऑफलाइन आवेदन करने पर सात दिन में भूउपयोग प्रमाणपत्र मिलता है। यह तुरंत हासिल हो सकेगा।
-शहर और ग्रामीण क्षेत्र में टीएंडसीपी में शामिल जमीन का सही पता चल सकेगा।
-अगर कोई भू स्वामी यह जानना चाहेगा कि उसकी जमीन निवेश क्षेत्र की सीमा में है या सीमा से बाहर तो उसकी जानकारी और प्रमाणपत्र के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
-जमीन को लेकर भ्रम की स्थित नहीं रहेगी और अगर कोई भूमि खरीदना चाहेगा तो वह भी जमीन की वास्तविक जानकारी हासिल कर सकेगा।
-पूर्व में आवेदन करने पर सात दिन में प्रमाणपत्र मिलता था, अब ऑनलाइन आवेदन करने के साथ ही डिजिटल कॉपी हासिल हो जाएगी। इसमें डिजिटल सिग्नेचर रहेंगे और कॉपी को सभी जगह मान्य किया जाएगा।
-लैंड यूज जानने के लिए सामान्य व्यक्ति को कार्यालय के चक्कर लगाने से निजात मिल सकेगी।
वर्सन
आम जन की सुविधा के लिए भू उपयोग प्रमाणपत्र बगैर इंतजार कराए तत्काल प्रदान करने के लिए ऑनलाइन सुविधा शुरू की गई है। इस सुविधा के शुरू होने से भू स्वामी को यह जानकारी तुरंत पता चल सकेगी कि उसकी जमीन निवेश क्षेत्र की सीमा से बाहर है या नहीं। आवेदन और शुल्क जमा करने की प्रक्रिया भी सरल रखी गई है।
राहुल जैन, संचालक-नगर एवं ग्राम निवेश
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो