तिघरा के गिरते जल स्तर ने बढ़ाई चिंता, अब एक दिन छोडकऱ मिलेगा पानी
ग्वालियरPublished: Sep 02, 2023 11:52:28 am
अभी 13 एमसीएफटी दिया जा रहा है शहरवासियों को पानी


तिघरा के गिरते जल स्तर ने बढ़ाई चिंता, अब एक दिन छोडकऱ मिलेगा पानी
ग्वालियर। शहर की प्यास बुझाने वाले तिघरा डैम में दिनों दिन पानी का स्तर कम होने से शहरवासियों के साथ अधिकारियों की भी चिंता बढ़ रही है। यही कारण है कि पीएचई विभाग ने भी शहर में एक दिन छोडकऱ पानी देने का प्रस्ताव तैयार कर लिया है और उसे सोमवार को निगम आयुक्त हर्ष सिंह को सौंप दिया जाएगा। इसके बाद शहर में एक दिन छोडकऱ 13 एमसीएफटी की जगह सिर्फ 9 एमसीएफटी ही पानी दिया जाएगा। वहीं शहर में पानी की किल्लत होने के साथ ही शहरभर में धडल्ले से गाडिय़ों की धुलाई की जा रही है।