scriptधूप से दिन रहा गर्म मगर रात में बढऩे लगी सर्दी, अगले 7 दिनों के लिए ये है भविष्यवाणी | weather forecast for seven days cold wave in city | Patrika News

धूप से दिन रहा गर्म मगर रात में बढऩे लगी सर्दी, अगले 7 दिनों के लिए ये है भविष्यवाणी

locationग्वालियरPublished: Dec 22, 2017 08:23:03 pm

Submitted by:

shyamendra parihar

मौसम के जानकार कर रहे हैं कि आने वाले सात दिनों में मौसम के तेवर बदले बदले से नजर आएंगे।

weather forecast for seven days, weather report, weather, mausam, cold wave in city, fog in city, gwalior news, gwalior news in hindi, mp news
ग्वालियर। अरब सागर से लगातार आ रही नमी के कारण इन दिनों मौसम में हर रोज बदलाव आ रहा है। गुरुवार को सुबह से ही छाए बादलों के चलते ठंड एकदम से बढ़ गई। सुबह से शाम तक मौसम में ठंडक रहने से लोगों को एक बार फिर सर्दी का अहसास करा दिया। बुधवार से गुरुवार तक न्यूनतम तापमान कुछ कम दर्ज किया गया। लेकिन धूप न निकलने से सुबह से ही ठंड एक बार फिर से बढ़ गई। शुक्रवार को अधिकतम तापमान २७ और न्यूनतम ९ डिग्री दर्ज किया गया।

बादल छाए रहेंगे
मौसम वैज्ञानिक सुनील कुमार गोधा ने बताया कि अगले चौबीस घंटे में मौसम में बादल छाए रहेंगे। जिससे ठंड का अहसास बना रहेगा। आने वाले दिनों में मौसम साफ हो जाएगा। जिससे दिन का तापमान कम होकर रात में ठंड बढ़ जाएगी।
ऐसा रहेगा मौसम का हाल
मौसम के जानकार कर रहे हैं कि आने वाले सात दिनों में मौसम के तेवर बदले बदले से नजर आएंगे। पहले शुरूआती कुछ दिनों में पारा चढ़ेगा और सर्दी की गिरफ्त कुछ ढीली पड़ेगी, लेकिन उसके बाद पारा गोते खाएगा और सर्दी फिर से लोगों को परेशानी करेगी।
कोहरे का असर शताब्दी पर, इस सीजन में पहली बार लेट हुई ट्रेन

कोहरे के चलते एक बार फिर से ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है। नई दिल्ली झांसी के रूट की लगभग ५० से अघिक ट्रेनें लेट लतीफी का शिकार रही। ठंड में यात्री स्टेशन पर इधर- उधर परेशान होते रहे। कोहरे के चलते गुरूवार को इस सीजन में पहली बार दिल्ली से ग्वालियर आने वाली शताब्दी एक्सप्रेस 1 घंटा 50 मिनट की देरी से सुबह ११.२० बजे ग्वालियर स्टेशन पर आई। वहीं भोपाल से आने वाली शताब्दी एक्सप्रेस भी रात 9 बजे स्टेशन पर आई।
गुरुवार को नई दिल्ली से आने वाली मालवा एक्सप्रेस 3 घंटे, अमृतसर दादर एक्सप्रेस 1 घंटा 50 मिनट, पंजाब मेल 4घंटे, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 3 घंटे, कोल्हापुर एक्सप्रेस 1 घंटा 55 मिनट, झेलम एक्सप्रेस 4 घंटा 35 मिनट, केरला एक्सप्रेस २ घंटा १५ मिनट, उत्कल एक्सप्रेस १ घंटा ५५ मिनट, सचखंड एक्सप्रेस २ घंटा, ओखा एक्सप्रेस २ घंटा ५ मिनट, गोंडवाना एक्सप्रेस १ घंटा ५५ मिनट की देरी से ग्वालियर आई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो