scriptबन रहा है कम दबाव का क्षेत्र, 4 अगस्त से इन जिलों में ‘झमाझम बारिश’ के आसार | weather forecast: From 4 August heavy rain expected in these districts | Patrika News

बन रहा है कम दबाव का क्षेत्र, 4 अगस्त से इन जिलों में ‘झमाझम बारिश’ के आसार

locationग्वालियरPublished: Aug 01, 2020 06:20:52 pm

Submitted by:

Ashtha Awasthi

जानिए कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम….

photo6138470188790688227.jpg

weather forecast

ग्वालियर। पूरे मध्यप्रदेश में लगातार मौसम ( India Meteorological Department ) अपना रुख बदल रहा है। कभी गर्मी तो कभी बारिश (weather forecast) लेकिन लोगों को लगातार बीते कई महीनों से बारिश का सामना करना पड़ रहा है। बात अगर बारिश की करें तो ग्वालियर में हुई छिटपुट बारिश (heavy rain)से लोगों को उमस से थोड़ी राहत मिली है। वहीं राजधानी भोपाल तथा उसके आसपास के क्षेत्रों में शनिवार को सुबह हल्के बादल छाए रहे, लेकिन दोपहर होते-होते ही उमस ने लोगों को थोड़ा परेशान किया।

 

photo6138470188790688228.jpg

मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले 24 घंटों के दौरान शाजापुर, उज्जैन में हल्की बारिश, होशंगाबाद, इंदौर व उज्जैन संभाग में कुछ स्थानों पर तथा रीवा सागर शहडोल चंबल ग्वालियर संभागों में कहीं- कही- हल्की बारिश के आसार हैं। वहीं, विदिशा छिंदवाड़ा सहित आधा दर्जन स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है।

जारी किया अलर्ट

विभाग ने आने वाले 24 घंटों के दौरान 14 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। जिसमें इंदौर, आगर, शिवपुरी, रतलाम, दतिया, छतरपुर, उज्जैन, बुरहानपुर, अनूपपुर, मंदसौर, उमरिया, डिंडोरी, देवास और ग्वालियर शामिल हैं। इसके अलावा होशंगाबाद, उज्जैन, भोपाल, सागर, जबलपुर, रीवा और शहडोल संभागों में कुछ स्थानों और कुछ जगह कहीं-कहीं वर्षा या गरज-चमक हो सकती है।

4 से 10 अगस्त के बीच बारिश के आसार

बात दें कि मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने जा रहा है, जिसका असर प्रदेश में 2 अगस्त से दिखने लगेगा। उन्होंने बताया कि 4 से 10 अगस्त के बीच पूरे प्रदेश में अच्छी बारिश की संभावना जताई जा रही है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो