scriptWeather Forecast Of Madhya Pradesh Dust Storm 21 Districts Alert | Weather Forecast : आज लगेगा धूल का गुबार, 21 जिलों में आ सकता है आंधी-तूफान, रहे सावधान | Patrika News

Weather Forecast : आज लगेगा धूल का गुबार, 21 जिलों में आ सकता है आंधी-तूफान, रहे सावधान

locationग्वालियरPublished: May 18, 2023 11:34:34 am

Submitted by:

Ashtha Awasthi

-20 मई से 21 मई के बीच शहर में लू दस्तक दे सकती है.......

hyderabad_rain_pti_28062021_1200_0.jpg
Weather Forecast

ग्वालियर। शहर में लगातार तीसरे दिन भी मौसम बिगड़ गया। सुबह से लेकर दोपहर तक शहर भीषण गर्मी से तपा, लेकिन हवा में मौजूद नमी के कारण शाम को मौसम बदल गया। शाम को काली घटाएं छा गईं और 25 किमी प्रतिघंटा की गति से तेज आंधी भी चली। इससे आमसान में धूल छा गई। आंधी के कारण शहर की रफ्तार थम गई। लोगों को वाहन चलाने में भी दिक्कत हुई। बिजली भी गुल हो गई। वहीं हवा में नमी घटने लगी है, इस कारण 19 मई को आसमान साफ हो जाएगा। लेकिन कई जगहों पर आंधी व बारिश हो सकती है। 20 मई से 21 मई के बीच शहर में लू दस्तक दे सकती है। अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच सकता है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.