50 फीसदी मतदान केंद्रों की वेब कास्टिंग, कंट्रोल कमांड सेंटर में बैठकर देख सकेंगे लाइव, 60 आदर्श केंद्र रहेंगे
ग्वालियरPublished: Oct 14, 2023 11:13:00 am
जिले में बनाए गए हैं 1659 मतदान केंद्र, 2018 में संवेदनशील केंद्र पर ही लगाए थे कैमरे


50 फीसदी मतदान केंद्रों की वेब कास्टिंग, कंट्रोल कमांड सेंटर में बैठकर देख सकेंगे लाइव, 60 आदर्श केंद्र रहेंगे
ग्वालियर. विधानसभा चुनाव 2023 के लिए जिले की छह विधान सभा में 1659 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इस बार 50 फीसदी मतदान केद्रों की वेब कास्टिंग (ऑनलाइन प्रसारण) किया जाएगा। अधिकारी मोती महल स्थित स्मार्ट सिटी के कंट्रोल कमांड सेंटर में बैठक इन मतदान केंद्रों की निगरानी कर सकेंगे। साथ ही चुनाव आयोग भोपाल व दिल्ली में इन मतदान केंद्रों पर निगरानी रख सकेंगे। इसलिए भोपाल से वेंडर तय हो रहा है, जो मतदान केंद्र के अंदर कैमरा लगाएगा। कैमरे में मोबाइल सिम लगी होगी, जो कैमरे को इंटरनेट देगी। 2018 में संवेदनशील व अति संवेदनशील केंद्रों पर कैमरे लगाए गए थे, इस बार साधारण केंद्रों पर कैमरे लगाए जाएंगे। कैमरे से मतदान में पादर्शिता आएगी। इसके अलावा छह विधानसभा में 60 मतदान केंद्र आदर्श बनाने का फैसला लिया गया है। एक विधानसभा में दस रहेंगे।
तीन जगहों से होगा सामग्री का वितरण
-ग्वालियर ग्रामीण की चुनाव सामग्री का वितरण साइंस कॉलेज से किया जाएगा।
- ग्वालियर व ग्वालियर पूर्व की सामग्री का वितरण एमएलबी से किया जाएगा।
- भितरवार व डबरा विधानसभा की सामग्री का वितरण डा भीमराव अंबेडकर पॉलीटेक्निक कॉलेज से किया जाएगा।
- मतदान दल एमएलबी के स्ट्रांग रूम में छह विधानसभा की ईवीएम जमा होगी।
जिले की छह विधानसभा में मतदान केंद्र
विधानसभा केंद्र
ग्वालियर ग्रामीण 268
ग्वालियर 302
ग्वालियर पूर्व 319
ग्वालियर दक्षिण 249
भितरवार 266
डबरा 255