ग्वालियर

14 दिन बाद भी अटकी पड़ी है वेबसाइट, न भर पा रहे रिटर्न और न ही रिपोर्ट हो रही अपलोड

– आयकर विभाग का नया पोर्टल बना जी का जंजाल…करदाताओं के साथ-साथ सीए को लगातार आ रहीे परेशानी, पोर्टल पर तकनीकी खामियां बरकरार

ग्वालियरJun 21, 2021 / 01:16 pm

Narendra Kuiya

14 दिन बाद भी अटकी पड़ी है वेबसाइट, न भर पा रहे रिटर्न और न ही रिपोर्ट हो रही अपलोड

ग्वालियर. आयकर विभाग के नए पोर्टल ने करदाताओं के साथ-साथ चार्टर्ड अकाउंटेंट को भी परेशान कर दिया है। 7 जून को लांच हुआ पोर्टल 14 दिन बाद भी ठीक से काम नहीं कर पा रहा है। आयकर विभाग के नए पोर्टल को लेकर माना जा रहा था कि इससे कामकाज में काफी आसानी हो जाएगी, पर फिलहाल हकीकत कुछ और ही है। हालात यह हैं कि पोर्टल खुलने के बाद भी न तो टीडीएस के रिटर्न जमा हो पा रहे हैं और न ही रिपोर्ट अपलोड हो रही है। बताया जा रहा था कि पुराने रिटर्न भी इसमें मिल जाएंगे, पर ये भी नहीं मिल रहे हैं। ऐसे में सीए और करदाताओं का मानना है कि जब तक नया पोर्टल ठीक से काम नहीं कर रहा था तब तक पुराने पोर्टल को ही चालू रखा जाना चाहिए था।
कैसे होंगे ये काम
– एक करोड़ से अधिक टर्नओवर वाले व्यक्ति, पार्टनरशिप फर्म, ट्रस्ट, सोसायटी और कॉरपोरेशन को टीडीएस रिपोर्ट फाइल करनी होती है। इसकी अंतिम तारीख 30 जून है।
– 2.5 लाख से अधिक आय वाले सभी व्यक्तिगत करदाता, सभी कंपनियां और पार्टनरशिप फर्म सभी को आयकर रिटर्न जमा करना होता है। इसकी आखरी तारीख 30 सितंबर है।
– चेरिटेबल ट्रस्ट और सोसायटी को नए रजिस्टे्रशन की सीमा 30 जून को खत्म हो रही है।
– साढ़े सात लाख से अधिक की राशि विदेश भेजने के लिए करदाता को 15 सीए, सीबी फॉर्म अपने सीए के जरिए फाइल करना होता है, लेकिन पोर्टल हैंग होने से वह नहीं हो रहा है।
करदाताओं को सता रहा पेनल्टी का डर
आयकर विभाग का नया पोर्टल लगातार हैंग हो रहा है और करदाता अपने काम नहीं पूरे कर पा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर विभाग से नोटिस आ रहे हैं कि जवाब दाखिल करो, नहीं तो पेनल्टी लगेगी। ऐसे में करदाताओं को पेनल्टी लगने का डर भी सता रहा है।
समस्या खड़ी कर दी है नए पोर्टल ने
आयकर विभाग का नया पोर्टल करदाताओं को राहत देने की बजाय कोरोना काल में उनके लिए समस्या खड़ी कर रहा है। न ही उन्हें रिफंड मिल पा रहे हैं और न ही टीडीएस के रिटर्न फाइल हो पा रहे हैं और ना ही आइटीआर आधार से वेरीफाइ हो पा रहे हैं। ये पोर्टल सीए के साथ-साथ करदाताओं के जी का जंजाल बन गया है। कुछ समय तक पुराने पोर्टल को ही चालू रखा जाना चाहिए था। सरकार नया पोर्टल लेकर आई ऐसे में विकल्प के रूप में पुराने को अस्तित्व में रखा जा सकता था।
– नितिन पहारिया, चार्टर्ड अकाउंटेंट

Home / Gwalior / 14 दिन बाद भी अटकी पड़ी है वेबसाइट, न भर पा रहे रिटर्न और न ही रिपोर्ट हो रही अपलोड

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.